उत्तर प्रदेश के आगरा से कत्ल की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. जहां ससुर ने कुल्हाड़ी से काटकर बहू का सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर किया. तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है.
आरोपी ससुर रघुवीर सिंह (62) ने पुलिस को बताया कि उसकी दो बहुए हैं और उनके बीच झगड़ा हो रहा था. जब बीच-बचाव करने के लिए उनके पास गया तो छोटी बहू प्रियंका ने उसे लात मार दी. जिसके बाद वह बुरी तरह से विचलित हो गया और रातभर सो नहीं पाया. सुबह गुस्से में उठा और कुल्हाड़ी उठाई और खाना बना रही बहू की गर्दन पर वार उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. त्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर ली.
यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की खरीद-बिक्री पर रोक, आदेश जारी
ससुर ने बहू का सिर कुल्हाड़ी से काटा
जानकारी के मुताबिक मलिकपुर निवासी आरोपी रघुवीर सिंह उम्र 62 वर्ष के दो बेटों में गौरव जिला फतेहगढ़ में पुलिस कांस्टेबल है. दोनों बेटों की शादी मथुरा की दो सगी बहनों संगीता और प्रियंका से हुई थी. 4 वर्ष पहले संगीता की मौत हो गई थी. इसके बाद सौरभ ने धर्मवती नाम की महिला से दूसरी शादी की. करीब डेढ़ साल पहले सौरभ की भी मौत हो चुकी है. मृतिका प्रियंका के दो बच्चे 5 साल की बेटी ख्वाहिश और डेढ़ साल का बेटा गोलू है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के उसे जेल भेज दिया गया. मामले की जांच की जा रही. वहीं मृतका का पति गौरव फर्रुखाबाद में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है.पत्नी की मौत की खबर सुनकर वह गहरे सदमे में है.