Home Breaking News पिता ने मासूम बेटे के हाथ-पैर बांधे, फिर लाठी से पीटा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पिता ने मासूम बेटे के हाथ-पैर बांधे, फिर लाठी से पीटा

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक पिता अपने 10 साल के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं. पिता ने पहले अपने बच्चे के हाथ-पैर रस्सी से बांधे इसके बाद उसने लाठियों से पीटा. मासूम बच्चा मदद के लिए पुकारता रहा और लाठी की हर मार पर चीखता रहा. इतने पर भी निर्दयी पिता का दिल नहीं पसीजा. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब पुलिस ने संज्ञान लिया है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कौशाम्बी थाना क्षेत्र का है. यहां गढ़वा गांव का रहने वाला मैकूलाल मजदूरी करता है. परिजनों के मुताबिक मैकूलाल का एक 10 साल का बेटा है जो कि शरारती है. बताया जा रहा है कि बच्चे ने शरारत करते हुए घर के किसी सामान को तोड़ दिया था. जब मैकूलाल घर पर वापस लौटा तो उसने बेटे की शरारत की वजह से नुकसान देखा तो वह आपे से बाहर हो गया.

गौरीकुंड हादसे में तीन शव बरामद, 19 लोग लापता, सीएम धामी ने कंट्रोल रूम से संभाला मोर्चा

हाथ-पैर बांधे और भांजी लाठियां

मैकूलाल ने पहले उसके हाथ-पैर बांधे फिर उसे लाठी से बुरी तरह से पीटने लगा. इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जब वीडियो वायरल हुई तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है और जब आरोपी पिता को इस पूरे मामले का पता चला तो वह फरार हो गया. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

See also  ट्रंप कोरोना वैक्सीन पर बोले - जल्द मिल सकती है खुशखबरी

जल्द होगा गिरफ्तार

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि फिलहाल आरोपी अभी तक घर नहीं पहुंचा है. पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जांच आगे बढ़ाएगी. मासूम बच्चे की मां की तरफ से कोई तहरीर फिलहाल नहीं दी गई है. पुलिस आरोपी पिता की गिरफ्तार के लिए कई जगहों पर दबिश दे रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...