Home Breaking News पिता शादी तय करने गए थे, बेटी ने किया सुसाइड: झांसी में पड़ोसी लड़के ने चोरी-छिपे मोबाइल दिया था, घरवालों ने दोनों को समझाया था
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पिता शादी तय करने गए थे, बेटी ने किया सुसाइड: झांसी में पड़ोसी लड़के ने चोरी-छिपे मोबाइल दिया था, घरवालों ने दोनों को समझाया था

Share
Share

झांसी : थाना रक्सा के ग्राम खैरा में बीते रोज एक युवती ने उस समय फाँसी लगा ली थी, जब पिता उसके विवाह की तिथि तय करने के लिए लड़के वालों के घर गए थे। कारण पास में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग होना और विवाह तय हो जाने पर युवक द्वारा युवती को धमकाया जाना बताया जा रहा है।

थाना रक्सा से लगभग 15 किलोमीटर दूर इमलिया-राजापुर मार्ग पर ग्राम खैरा में बाबूलाल परिवार के साथ रहते हैं। उनके 4 बच्चे हैं। इसमें सबसे बड़ा पुत्र भरत है। उससे छोटी पुत्री अभिलाषा (18), पुत्री साक्षी (15) और सबसे छोटा पुत्र राज (12) है। बाबूलाल ने बताया कि बड़े पुत्र का विवाह हो चुका है और उसके दो बच्चे हैं। उससे छोटी पुत्री अभिलाषा का रिश्ता ग्राम करगुवाँ में तय कर दिया गया था। बीते रोज वह विवाह की तिथि तय के लिए लड़के वालों के घर करगुवाँ गए थे। बड़ा पुत्र मजदूरी करने गया था। पत्नी गिरजा, छोटी पुत्री और पुत्र के खेत पर गयी थीं।

लिंक एक्सप्रेस के एसी कोच में महिला यात्री से गैंगरेप, टीटी समेत दो नामजद

घर पर पुत्री अभिलाषा और बहू आरती थे। बहू एक बच्चे को सुलाकर और दूसरे को साथ लेकर राशन लेने के लिए आँगनबाड़ी केन्द्र चली गयी थी। वह वहाँ से अपराह्न लगभग 2 बजे वापस आयी तो अभिलाषा कमरे में फाँसी के फन्दे पर लटक रही थी। यह देखकर वह चिल्लाई तो आसपास के लोग आ गए। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रक्सा पुलिस ने शव को फाँसी के फन्दे से उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलिज भेज दिया था। पोस्टमॉर्टम हाउस में पुत्री की मौत से दुखी पिता बाबूलाल ने बताया कि उसकी पुत्री ने दो साल पहले हाइस्कूल की परीक्षा पास कर ली थी। इसके बाद आर्थिक तंगी के चलते वह आगे पढ़ा नहीं सका था।

See also  बीजेपी चाहती है फिर से मिले जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा : राम माधव

उन्होंने बताया कि घर के पास रहने वाला एक युवक पुत्री से बात करता था, जिसको लेकर लगभग एक माह पहले उसने दोनों को समझाया था, लेकिन युवक माना नहीं और उसके धमकाने पर ही अभिलाषा ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी युवक फरार है। उन्होंने आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की माँग की है। उधर, रक्सा पुलिस ने बताया कि अभी तक पीडि़त परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

युवती के पास से मिला मोबाइल फोन

पुलिस ने युवती का शव उतरा तो उसके पास से एक मोबाइल फोन मिला, जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पिता ने बताया कि उसकी पुत्री के पास मोबाइल फोन नहीं था। उन्होंने आशंका जतायी कि उक्त मोबाइल फोन युवक ने ही उसकी पुत्री को दिया होगा, जिससे वह उससे बात करता रहा और जब विवाह की तिथि तय हो गयी तो उसको धमकाया होगा और इसके चलते पुत्री ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...