Home Breaking News रायबरेली में हैवान बने पिता ने बेटी का काटा गला, जानिए किस वजह से आहत होकर उठाया ऐसा कदम
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रायबरेली में हैवान बने पिता ने बेटी का काटा गला, जानिए किस वजह से आहत होकर उठाया ऐसा कदम

Share
Share

रायबरेली। रायबरेली में एक पिता अपनी बेटी के प्रति हैवान बन गया। बेटी ने प्रेम किया था कोई गुनाह तो नहीं। समाज भले ही बहुत आगे बढ़ गया हो लेकिन आज भी कुछ जगहों पर प्रेम को सम्‍मान नहीं मिल पा रहा है। प्रेम प्रसंंग में जो लोग रहते हैं या तो वे खुुद ही साथ जीने मरने की कस्‍में खाकर आत्‍महत्‍या कर लेते हैं जबकि कुछ के घरवाले ही हैवान बनकर उन्‍हें मार देते हैं।

ऐसे ही एक घटना रायबरेली के खुसरूपुर गांव में हुई। शुक्रवार की सुबह पुत्री के प्रेम प्रसंग से आहत पिता ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। आनर किलिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। गांव निवासी विजय कुमार की 16 वर्षीय बेटी ज्योति का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात विजय को पता थी और वह कई बार अपनी पुत्री को इसके लिए टोक चुका था।

इसके बावजूद ज्योति उस लड़के से अक्सर मिलती रहती थी। इसी को लेकर विजय अपनी बेटी से काफी नाराज रहता था। शुक्रवार की सुबह विजय और उसकी पत्नी सियापति खेत में काम कर रहे थे। करीब 8.30 बजे उनकी बेटी ज्योति खाना लेकर खेत पहुंची। उसने पिता से अपना आधार कार्ड मांगा विजय को शंका हुई कि ज्योति उसी लड़के के साथ भाग कर शादी करना चाहती है।

पहले तो विजय ने अपनी बेटी को खूब डांटा फटकारा और फिर चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। उसकी पत्नी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लिया। थानाध्‍यक्ष संतोष कुमार सिंह ने आरोपित पिता विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पत्नी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैै।

See also  फर्जी जमीन घोटाले में 21आरोपियों पर चार्जशीट हुई तैयार, गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...