Home Breaking News जिम के भीतर गाना बजाने के विवाद में बेटे को बचाने आए पिता की चाकू से गोदकर हत्या
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

जिम के भीतर गाना बजाने के विवाद में बेटे को बचाने आए पिता की चाकू से गोदकर हत्या

Share
Share

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के पहाड़गंज (Paharganj) इलाके में दिल दहलादेने वाली वारदात सामने आई है. जहां पर बेटे को बचाने आए पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, यहां जिम में गाना बजाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान हमलावरों से बेटे को बचाने के लिए पिता जैसे ही अपने बेटे के पास पहुंचे तो उनपर भी हमला कर दिया और उनकी चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है.हालांकि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, इस मामले में पुलिस का कहना है कि बीते मंगलवार की सुबह मयंक मनचंदा नाम का युवक जिम में एक्सरसाइज कर रहा था. इस दौरान जिम में गाना बदलने को लेकर उसका दूसरे पक्ष के कुछ युवकों से विवाद हो गया. ऐसे में दूसरे पक्ष के लोगों ने मंयक के चेहरे पर ब्लेड मारकर घायल कर दिया फिर मंयक ने इसकी जानकारी अपने पिता मनोज मनचंदा को दी. तो वो अपने बेटे को बचाने के लिए पहुंचे. इस दौरान झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि आपस में चाकूबाजी शुरू हो गई और  इसमें मयंक के पिता मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस कर रही मामले की जांच-पड़ताल
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. ऐसे में घायल मनोज और जोगिंदर को पास ही के अस्पताल में दाखिल कराया. लेकिन गंभीर रूप से घायल हुए मनोज ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस मामले पर DCP सेंट्रल का कहना है कि वारदात में आरोपी जोगिंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपी फरार हैं.हालांकि अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा जल्द ही अन्य फरार सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.इस घटना के बाद इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल है.

See also  मायावती ने कहा कांग्रेस के नक्शे कदम पर चलेगी भाजपा तो उसकी भी दुर्दशा होगी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...