Home Breaking News शारदा विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्टेट क्वान की डू कराटे चैंपियनशिप में फाइनल मुकाबले खेले गए
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शारदा विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्टेट क्वान की डू कराटे चैंपियनशिप में फाइनल मुकाबले खेले गए

Share
Share

प्रतियोगिता में अलीगढ़ की टीम ने 130 पदक जीतकर ओवरऑल विजेता रही

ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग व उत्तर प्रदेश राज्य क्वान की डू एसोसिएशन मिलकर तीसरी दो दिवसीय स्टेट क्वान की डू कराटे चैंपियनशिप में विभिन्न वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में ओवर ऑल विनर अलीगढ़ की टीम रही। विश्वविद्यालय के दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता।

विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी व आयोजन समिति के सचिव रिशांक अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में अलीगढ़ की टीम ने 130 पदक जीतकर पहला , गाजीपुर की टीम 109 पदक जीतकर दूसरा और 80 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में 51 किलो भार में प्रिया कोरंगा, 78 किलो भार में अनुराग प्रताप , 41 किलो भार में दीपक संपत ,58 किलो भार में चांदनी राजपूत, 41 किलो भार में पलक , 28 किलो भार में कृष्णा ,48 किलो भार में खुशी, 35 किलो भार में देवांश प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक जीते।

इस दौरान छात्र कल्याण विभाग के डीन डॉ प्रमोद कुमार, खेल निदेशक डॉ कपिल दवे, खेल अधिकारी अक्षित, अरशद, हर्ष,अब्दुल आदि लोग मौजूद रहे।

See also  जाम से बचाने में मदद करेंगे ट्रैफिक मित्र, वालेंटियर को निभानी होंगी ये जिम्मेदारियां; परेशानी में इस नंबर पर करें शिकायत
Share
Related Articles