नोएडा। सुपरटेक एमराल्ड के एपेक्स और सियान दोनों टावरों को गिराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा अथॉरिटी की अहम बैठक होगी। बुधवार को प्राधिकरण कार्यालय में होने वाली इस बैठक में सुपरटेक बिल्डर, एडफिस कंपनी, एमराल्ड कोर्ट और एटीएस एओए पदाधिकारियों के साथ एनओसी जारी करने वाले विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे. इसमें गेल इंडिया लिमिटेड के अधिकारी शामिल होंगे।
विस्फोटक खरीद प्रक्रिया शुरू
टावरों को विस्फोट से ध्वस्त कर दिया जाएगा। एक्शन प्लान के मुताबिक टावर को नीचे लाने में सिर्फ 10 सेकेंड का समय लगेगा। ऐसे में विस्फोटक खरीदने का सिलसिला शुरू हो गया है. विस्फोटकों को गोपनीय स्थान पर रखा जाएगा। साथ ही नियमों का भी ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए ज्वाइंट चीफ कंट्रोलर ऑफ एक्सप्लोसिव्स से एनओसी लेने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
आस-पास के भवनों के लिए 100 करोड़ का बीमा
सुपरटेक टावर एपेक्स और सियान दोनों को गिराए जाने से पहले 100 मीटर (15 टावर) का एक क्षेत्र साफ करना होगा। इसके जद में एटीएस गांव और टावर-1 भी आ रहे हैं। ऐसे में एडफिस कंपनी एटीएस विलेज के दोनों टावरों का बीमा भी कराने जा रही है। यह बीमा करीब 100 करोड़ का होगा। ऐसा करने के बाद कंपनी सुपरटेक को विध्वंस की तारीख देगी। फरवरी के अंत तक दोनों टावरों को गिराने की तारीख तय कर दी जाएगी।
50 मीटर के दायरे में खाली होंगे फ्लैट
टावरों से 50 मीटर के दायरे में सभी इमारतों को खाली कराया जाएगा। इन इमारतों में रहने वालों को सुरक्षा मानकों के कारण घर खाली करना होगा। हालांकि जांच के बाद उन्हें उनके घर वापस भेज दिया जाएगा। वहीं, भवनों से सामान हटाने के लिए मशीनरी भी वहां पहुंचाई जाएगी, ताकि लोगों को परेशानी न हो.