Home Breaking News आ गया भाईजान की फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन, कमाए इतने करोड़
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

आ गया भाईजान की फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन, कमाए इतने करोड़

Share
Share

नई दिल्ली। सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। भाईजान ने ईद के मौके पर अपने फैंस ईदी के रूप में इस फिल्म की जबरदस्त कहानी दी है, जिसे सोशल मीडिया पर अब तक बुरा रिस्पांस नहीं मिला है।

इस मल्टीस्टारर फिल्म में सलमान खान के साथ ही पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और विनाली भटनागर सहित कई कलाकारों का कमाल का अभिनय देखने को मिलेगा। आइये जानते हैं कि पहले दिन इस मूवी ने कितनी कमाई कर ली।

टीजर से ही बनी हुई थी एक्साइटमेंट

फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी ‘किसी का भाई किसी की जान’ की कहानी स्पार्श क्षेत्रपाल ने लिखा है। टीजर से लेकर जारी किए गए गाने और ट्रेलर तक, मूवी को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह बना हुआ था। बड़ी संख्या में भाईजान के फैंस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित थे। वहीं, ओपनिंग डे पर सोशल मीडिया यूजर्स और क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को मिक्स रिस्पांस मिला।

Aaj ka Panchang: सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी अक्षय तृतीया की पूजा, पढ़ें पंचांग

इतना रहा पहले दिन का कलेक्शन

साउथ जोन के कल्चर को दिखाते हुए बनी इस फिल्म ने पहले दिन 10 से 12 प्रतिशत तक की ओपनिंग दिखाई। ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है। वहीं, बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार, नेशनल चेन्स पर फिल्म ने 5.35 करोड़ का कलेक्शन किया।

इसके मुकाबले ‘भोला’ का नेशनल चेन कलेक्शन 5.20 करोड़ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का कलेक्शन 7.85 करोड़ रहा।

See also  विजय संकल्प यात्रा से BJP एक तीर से साधेगी दो निशाने, जेपी नड्डा आज दिखाएंगे हरी झंडी

फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

बता दें कि किसी का भाई किसी की जान को 100 से ज्यादा देशों में 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म को 5700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। इतनी तादाद में रिलीज के बावजूद पहले दिन की फिल्म की कमाई उम्मीद से कुछ कम ही रही। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में मूवी ने 30 करोड़ तक की कमाई की है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...