Home Breaking News नोएडा में नए कानून के तहत सूरजपुर में दर्ज हुई पहली एफआईआर
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में नए कानून के तहत सूरजपुर में दर्ज हुई पहली एफआईआर

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। नए कानून के तहत थाना सूरजपुर में पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेज लगाकर अपराधियों की जमानत कराने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपित अभी भी फरार है। आरोपितों के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। जिनके जरिये आरोपित न्यायालय में अपराधियों की जमानत देते थे। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरोह में शामिल सदस्यों ने किसी बड़े अपराधी की जमानत तो नहीं दी है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ नए कानून की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) के तहत दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान वरुण शर्मा कृष्णानगर बुलंदशहर, एजाज दादरी , इस्माइल घनश्याम रोड दादरी, बीरबल मरौनी बुलंदशहर, नरेश चंद्र बिबियाना थाना अहमदगढ़ बुलंदशहर के रूप में हुई है। जबकि चार आरापित तरूण शर्मा, फिरोज, बनवारीलाल, व मनवीर अभी फरार चल रहे हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।

फर्जी आधार तैयार कर देते थे अपराधियों की जमानत

आरोपित फर्जी आधार बनवाकर न्यायालय में अपराधियों की जमानत देते थे। आधार कार्ड पर नाम व पता फर्जी होता था। जबकि आरोपित आधार पर फोटो अपना ही लगाते थे। प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित चोरी व अन्य छोटे-मोटे केश में फसे अपराधियों की ही जमानत देते थे। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है कि कहीं आरोपितों ने किसी बड़े मामले में फंसे अपराधी की जमानत तो नहीं दी है।

See also  Rishikesh: लक्ष्मणझूला के पास घाट में नहाने के दौरान गंगा में बहा युवक, अपने चार दोस्तों के साथ आया था घूमने
Share

Latest Posts

Related Articles
Breaking Newsखेल

भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा क्रिकेट मैच? पहलगाम हमले के बाद सामने आया ये बयान

पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के बाद अब भारत पाकिस्तान को सबक...