Home Breaking News युवती ने अपने चचेरे भाई पर ही लगाया रेप का फर्जी आरोप, सच्चाई आई सामने
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

युवती ने अपने चचेरे भाई पर ही लगाया रेप का फर्जी आरोप, सच्चाई आई सामने

Share
Share

गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामना आया है. जहां एक युवती अपने चचेरे भाई पर रेप का झूठा इल्जाम कर फंसा दिया. जब पुलिस ने मामले की जांच की, तो सच्चाई सामने आ गई. जिसके बाद फर्जी रेप मुकदमे में अपने चचेरे भाई को फंसाने की साजिश रचने वाली युवती और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

जांच में पता चला आरोप झूठा था

मसूरी पुलिस को  8 दिसंबर को सोशल मीडिया एक्स के जरिए एक सूचना मिली थी. जिसमें कुशलिया गांव की रहने वाली मुस्कान ने आरोप लगाया था कि उसके चचेरे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म जैसा घिनौना काम किया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पता चला कि 28 नवंबर को मसूरी थाना में शिकायकर्ता मुस्कान द्वारा मारपीट और गाली गलौच के संबंध में अपने चाचा और चचेरे भाई के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था.

जिसके बाद पुलिस ने मुस्कान से पूछताछ की थी. इस दौरान मुस्कान ने अपने चचेरे भाई पर आरोप लगाया था कि उसके साथ 8 दिसंबर की सुबह करीब 3 बजे दुष्कर्म किया गया. जिसके बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई, जांच में पता चला कि ये घटना सुनियोजित थी और उसे पहले ही लड़की ने अपने साथी सरताज के साथ क्रिएट कर लिया था.

मुस्कान और सरताज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

जांच में ये स्पष्ट हो गया कि कि मुस्कान द्वारा पुलिस को झूठी सूचना दी गई थी. वहीं इस मामले पर शोएब के पिता ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और कहा था कि उनके बेटे पर झूठा आरोप लगाया गया है.

See also  नोएडा में क्रिकेट खेलते समय बड़ा हादसा, बेहोश होकर गिरे इंजीनियर की मौत, ये बता रहे वजह

पुलिस तहकीकात में मिले तथ्यों के आधार पर थाना मसूरी द्वारा झूठे रेप के मुकदमे में फंसाने के आरोप में मुस्कान और सरताज के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार मुस्कान और उसके साथी ने पुलिस को बताया कि आपसी विवाद के बाद चचेरे भाई शोएब को फर्जी रेप के मुकदमे में फंसा कर मोटी ऐंठने के लिए उसके द्वारा फर्जी शिकायत दी गई.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...