Home Breaking News प्रेम विवाह रचाने वाली युवती की सिर में गोली मारकर हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रेम विवाह रचाने वाली युवती की सिर में गोली मारकर हत्या

Share
Share

बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में दो नकाबपोश लोगों ने बीच चौराहे पर युवती की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी हवा में तमंचे लहराते हुए पैदल ही भाग गए, लेकिन किसी ने उन्हें पकड़ने का साहस नहीं किया। पति व देवर ने युवती के भाइयों पर हत्या करने का आरोप लगाया, क्योंकि युवती के स्वजन प्रेम विवाह से खुश नहीं थे और शादी के बाद से लगातार धमकी दे रहे थे।

दो साल पहले की थी कोर्ट मैर‍िज

कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर अटेरना गांव निवासी जमशेद पठान की पुत्री फरहाना (22) ने अपने ही गांव के फकीर बिरादरी के युवक शाहिद से घर से भाग कर 2021 में कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन फरहाना के स्वजन प्रेम विवाह से खुश नहीं थे और तभी से दोनों के धमकी दे रहे थे। इस संबंध में दोनों ने कोर्ट से जारी सुरक्षा का आदेश भी शादी के बाद पुलिस को दिया था। शादी के बाद से दोनों मुजफ्फरनगर रहने लगे थे।

29 June Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

बदमाशों ने स‍िर में गोली मारकर उतारा मौत के घाट

सात जून को फरहाना पति शाहिद के साथ अपनी ससुराल में आकर रहने लगी थी। बुधवार को शाम फरहाना ब्यूटी पार्लर पर गई थी। शाम करीब छह बजे जब वह ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही थी, तभी डाकघर के पास गली के चौराहे पर घात लगाए बैठे दो नकाबपोश बदमाशों ने फरहाना के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही फरहाना की मौके पर मौत हो गई। गोली की गूंज से वहां अफरातफरी के साथ भगदड़ मच गई थी। इस बीच मौका पाकर दोनों बदमाश वहां से पैदल ही भाग गए। फरहाना की हत्या की जानकारी मिलते ही पति शाहिद स्वजन के साथ मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। आनर किलिंग की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया।

See also  पुलिस मुठभेड़ में शव जलाने के दो हत्यारोपी दबोचे, जानिए पूरी खबर

पुल‍िस ने क्‍या कहा?

सीओ विनय गौतम और इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और फरहाना के पति और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आठ जून के पुलिस ने मुचलकों में पाबंद किया था सीओ विनय गौतम ने बताया, जब उन्हें इस बात का पता चला कि प्रेमी युगल गांव आकर रहने लगा है तो आठ जून को वह खुद इंस्पेक्टर के साथ अलीपुर अटेरना गांव गए थे और फरहाना के स्वजन को मुचलकों में पाबंद किया था। साथ ही हिदायत भी दी थी कि प्रेमी युगल को परेशान न किया जाए। सीओ विनय गौतम ने बताया, पति शाहिद और देवर ने फरहाना के भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन अभी तहरीर नहीं दी है। फिलहाल हर बिंदू पर जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...