Home Breaking News इंटरव्यू देने निकली युवती की हत्या, चेहरा नोंचा; मुंह में कपड़ा ठूंसा फिर गला कसकर मार डाला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंटरव्यू देने निकली युवती की हत्या, चेहरा नोंचा; मुंह में कपड़ा ठूंसा फिर गला कसकर मार डाला

Share
Share

राजधानी लखनऊ में एक 22 वर्षीय युवती के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को युवती इंटरव्यू के लिए घर से निकली थी. घर के पास से ही उसने ई-रिक्शा लिया था. ई-रिक्शा में ड्राइवर सहित चार अन्य लोग भी बैठे हुए थे. ये सभी युवती को एक जंगल में लेकर चले गए. यहां इन लोगों ने उसके साथ दरिंदगी की. जब युवती ने विरोध किया तो मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और गला घोंटकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने मालमे में ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि मामला बंथरा थाना क्षेत्र का है. बीते मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि अमांवा जंगल में एक युवती का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच में रेप के बाद हत्या की आशंका जताई, क्योंकि युवती के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और गला घोंटकर हत्या की गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल में जुट गई.

लड़की के साथ की हैवानियत, एक आरोपी गिरफ्तार

जांच के दौरान पता चला कि युवती सरोजनीनगर की रहने वाली थी. युवती ने भाई ने डेड बॉडी की पहचान की. युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन की रेप के बाद बेरहमी से हत्या की थी. मुंह में कपड़ा ठूंसा था, दुपट्टे से गला घोंटा था. किन लोगों ने उसकी बहन के साथ हैवानियत की, वह नहीं जानता है. फिलहाल पुलिस ने एक अभियुक्त रूप प्रकाश (22) जो कि ई-रिक्शा चालक है, उसको गिरफ्तार कर लिया है.

Aaj Ka Panchang 12 July 2023 : आज रात से सुबह तक सर्वार्थ सिद्धि योग, जानें आज के शुभ योग

3 आरोपी फरार, तलाश में जुटीं टीमें

See also  पशुबाड़े में लगी आग, तीन साल की मासूम जिंदा जली, परिवार में मचा कोहराम

अन्य फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. आरोपी ई-रिक्शा चालक रूप प्रकाश 2017 में भी जेल गया हुआ था. दुष्कर्म के ही मामले में तीन साल से अधिक की जेल काटने के बाद कुछ महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया था. अब दोबारा से उसने इस तरह का कृत्य किया है. युवती के परिजनों ने आरोपी ई-रिक्शा चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...