Home Breaking News आगरा में पूरे परिवार को नींद की गोलियां खिलाकर बॉयफ्रेंड संग फरार हाे गई लड़की, 2 लाख कैश और जेवर भी ले गई
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

आगरा में पूरे परिवार को नींद की गोलियां खिलाकर बॉयफ्रेंड संग फरार हाे गई लड़की, 2 लाख कैश और जेवर भी ले गई

Share
Share

आगरा। प्यार भरी बाताें के जाल में उलझकर आगरा में एक युवती ने अपने ही घर वालाें को दगा दे दिया। युवती ने स्वजन को खाने में नींद की गोलियां दे दीं। घर में रखे दो लाख रुपये और जेवरात लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। स्वजन को सुबह होश आया तो उन्हें बेटी की करतूत का पता चला। युवती के पिता ने मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इधर चर्चा लव जिहाद को लेकर भी चल रही है।

मामले के अनुसार शाहगंज के आजमपाड़ा थाना क्षेत्र निवासी युवती 17 जुलाई से लापता है। युवती के पिता ने आजमपाड़ा के रहने वाले दानिश के खिलाफ अपनी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी ने परिवार के लोगों को रात में खाना खिलाया। जिसके कुछ देर बाद सभी गहरी नींद में सो गए।

सुबह काफी देर से आंख खुली तो परिवार के लोगों काे सिर में भारीपन महसूस हो रहा था। बेटी घर से गायब थी। उसे तलाशना शुरू कर दिया, लेकिन पता नहीं चला। अलमारी में रखे रुपये और जेवरात भी गायब थे। छानबीन की तो पता चला कि बेटी को आजमपाड़ा का रहने वाला दानिश ले गया है। मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपित दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवती की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

See also  हार मानने को तैयार नहीं हैं सरफराज खान, शतक ठोककर चयनकर्ताओं को फिर दिया बल्ले से करारा जवाब
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...