नई दिल्ली। 2 दिनों पहले दिल्ली के मंगोलपुरी से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक युवती के साथ मारपीट करते हुए जबरन कैब में बैठाता हुआ नजर आ रहा था। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर वीडियो में नजर आ रहे युवकों की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन पुलिस को जांच में पता चला था कि लड़की का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह अपने दोस्तों के साथ थी और किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद वह कार से उतर गई थी।
अब मामले में ताजा जानकारी आ रही है कि पीड़ित लड़की ने वीडियो जारी कर मामले का खुलासा किया है। साथ ही दिल्ली पुलिस को धन्यवाद दिया है। लड़की ने वीडियो जारी कर कहा- “जो घटना हुई वह मेरे और मेरे मंगेतर के बीच गलतफहमी के कारण हुई थी… हमारे बीच एक व्यक्तिगत कारण से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद में हमने उलझाकर समझौता कर लिया। मैं लड़कियों की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहने वाली दिल्ली पुलिस को धन्यवाद देना चाहती हूं।”
वहीं, सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी आउटर हरेंद्र के. सिंह ने कहा कि रविवार रात 10 बजे मंगोलपुरी थाना बाहरी जिले में सूचना मिली कि तीन लोग एक महिला को पीट रहे हैं. आईपीसी की धारा 365 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कॉल करते ही फ्लैश हुआ टैक्सी का नंबर, दिल्ली और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन के लिए किया गया था अलर्ट टैक्सी शैलेंद्र के नाम से रजिस्टर्ड थी।