Home Breaking News मसूरी में प्रेमिका ने भाई के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या, धर्म की वजह से कर दिया था शादी से इनकार
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

मसूरी में प्रेमिका ने भाई के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या, धर्म की वजह से कर दिया था शादी से इनकार

Share
Share

भाई अबदुल्ला अपनी बहन कुदरत के कपिल के साथ रिश्ते से खुश नहीं था। उसने शुरुआत में ही कपिल को मारने की योजना बनाई थी, लेकिन कुदरत का प्यार आड़े आ गया। इसके बाद जब कुदरत ने खुद ही कपिल को मारने के लिए अपने भाई से कहा तो जैसे उसके गुस्से की आग को हवा मिल गई।

सब कुछ योजना के अनुसार हुआ और कुदरत अपने हाथ पर लिखे कपिल के नाम को तो नहीं मिटा सकी, लेकिन उसने कपिल को ही मिटाकर इंतकाम पूरा कर लिया। दरअसल, कुदरत पहले चुपचाप ही कपिल से प्यार करती रही। जब बात शादी तक पहुंची तो कुदरत ने इस रिश्ते का जिक्र अपने घरवालों से कर दिया, लेकिन कपिल का नाम छिपा लिया। उसका परिचय सलमान नाम से कराया।

तब तक सब कुछ ठीक था, मगर जैसे ही अबदुल्ला के सामने कपिल की हकीकत सामने आई तो वह गुस्से में आ गया। उसने पहले कुदरत को गालियां दी और कपिल को जान से मारने की धमकी देने लगा। हालांकि, उस वक्त कुदरत ने अपने प्यार और रिश्ते का हवाला देते हुए अबदुल्ला को रोक लिया। अबदुल्ला को उसने अपनी कसम भी दी कि वह ऐसा नहीं करेगा।

Aaj Ka Panchang, 13 September 2023: आज मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें सभी शुभ योग और मुहूर्त

कपिल ने शादी से किया इन्कार

कुछ दिन पहले से कुदरत और कपिल के बीच पहले जैसा नहीं रहा था। कपिल के परिवार वाले एक मुस्लिम लड़की से शादी करने के पक्ष में नहीं थे। ऐसे में कपिल ने शादी से इन्कार कर दिया। कुदरत ने कपिल को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। वह केवल उसके साथ संबंध बनाता रहा। इस पर कुदरत भी टूट गई और उसने अपने प्यार की कहानी को कपिल की हत्या कर समाप्त करने की ठान ली।

See also  बरेली में 85 साल की बुजुर्ग से युवक ने किया रेप, दरिंदगी के बाद महिला ने तोड़ा दम, आरोपी गिरफ्तार

कपिल की हत्या कर गुस्से की आग को शांत किया
यह सारी बात उसने अपने भाई अबदुल्ला को बताई और खुद कपिल को मारने को कहा। फिर क्या था अबदुल्ला के अंदर सुलग रही गुस्से की आग को कुदरत ने और भड़का दिया। दोनों ने सब कुछ योजना के मुताबिक किया और चाकू भी दो दिन पहले ही हरिद्वार में एक रेहड़ी वाले से खरीद लिया था। इसके बाद 10 सितंबर की तड़के दोनों भाई बहन ने कपिल की हत्या कर अपने गुस्से की आग को शांत कर लिया।

कुदरत को मारने पीटने भी लगा था कपिल

कपिल रुड़की में टैक्सी बुकिंग का काम करता था। वह अक्सर कुदरत को वहां बुलाता और संबंध बनाता था, लेकिन जैसे ही कुदरत शादी की बात करती तो वह पिटाई करने लगता था। कुदरत किसी को भी यह बात नहीं बताती थी। धीरे-धीरे कुदरत का प्यार कपिल की इन हरकतों से खत्म होने लगा था। यहीं से कुदरत उसे मिटाने की योजना बनाने लगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...