Home Breaking News श्री राम के राजतिलक की घोषणा से देवता हुए चिंतित
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

श्री राम के राजतिलक की घोषणा से देवता हुए चिंतित

Share
Share

श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा साइट 4 ग्रेटर नोएडा में आज की लीला गणेश वंदना से प्रारम्भ हुई अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
ने दीप प्रज्जलित कर लीला मन्चन का शुभारम्भ किया दीप प्रज्जलित में R J नावेद खान अंकिता चमोली तुषार राय FM रेडियो मिर्ची ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम में उपस्थित दर्शको का अपनी मधुर आवाज और डायलोक से सबका मन मोह लिया ।
कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया मंचन में राजा दशरथ श्री राम के राज्य अभिषेक की घोषणा करते हैं तो देवलोक में देवता चिंतित हो जाते हैं आपसी विचार विमर्श से देवी सरस्वती को मंथरा की मति फेरने के लिये उनके कंठ में बैठ जाने पर सहमति हुई कैकयी राजा दशरथ से दो वर मांगती है एक में श्री राम को चौदह वर्ष का वनवास और दूसरे में भरत को राजतिलक यह सुनकर राजा दशरथ को शांतनु का श्राप याद आता है जब उनके हाथों धोखे से श्रवण का वध हो गया था और शांतनु ने श्राप दिया कि तुम भी पुत्र वियोग में प्राण त्यागोगे और राजा दशरथ राम के वियोग में प्राण त्याग देते हैं ।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य का किसानों के बिजली बिल को लेकर आया बड़ा बयान

सयुंक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया श्री राम वनवास जाते समय गंगा किनारे पहुँचते हैं वहाँ केवट उनके चरण रज धोकर उन्हें गंगा पार कराता है श्री राम गंगा पार करके भारद्वाज ऋषि का आशीर्वाद लेकर आगे वन की और जाते हैं उधर भरत अयोध्या लौटते हैं उन्हें श्री राम वनवास के बारे में ज्ञात होता है तो माता कैकयी को काफी बुरा भला कहते हैं और श्री राम को मनाने वन में जाते हैं ।
महासचिव बिजेन्द्र सिंह आर्य ने बताया 21अक्टूबर की लीला में नारद सूपर्णखाँ संवाद , सीता हरण , राम वियोग , जटायु मरण लीलाओ का मंचन होगा ।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनजीत सिंह बिजेन्द्र सिंह आर्य मनोज गर्ग सौरभ बंसल विनोद कसाना ओमप्रकाश अग्रवाल कुलदीप शर्मा जी पी गोस्वामी मुकेश शर्मा हरेन्द्र भाटी के के शर्मा मुकुल गोयल गजेंद्र सिंह श्यामवीर भाटी अमित गोयल अतुल जिन्दल विकास भाटी मनोज यादव सुभाष चन्देल अनिल कसाना सुनील प्रधान प्रभाकर देशमुख अरुण गुप्ता सुरेंद्र तायल विकास आर्य मास्टर प्रमोद भाटी रिंकू आर्य राहुल नम्बरदार दीपक भाटी आदि सदस्य उपस्थित रहे

See also  रात में नेपकिन फेंकने निकली नवजात बेटी और माँ की नाले में पड़ी मिली लाश
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...