Home Breaking News पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय की कब्रों को फिर बनाया गया निशाना, 45 कब्रें अपवित्र की गईं
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय की कब्रों को फिर बनाया गया निशाना, 45 कब्रें अपवित्र की गईं

Share
Share

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अहमदिया समुदाय की 45 कब्रों को अपवित्र करने का मामला सामने आया है. पाकिस्तानी पत्रकार एजाज सैयद ने ट्विटर के जरिए हाफिजाबाद जिले में कब्रों के साथ अभद्रता की जानकारी दी है। साथ ही एजाज सैयद ने घटना पर चिंता जताते हुए सरकार से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बता दें कि 1974 में पाकिस्तान की संसद ने अहमदिया समुदाय को गैर-मुस्लिम घोषित किया था। यह देश में सबसे अधिक उत्पीड़ित अल्पसंख्यक समुदायों में से एक है।

दरअसल, एक ट्वीट में पत्रकार एजाज सैयद ने आरोप लगाया कि हाफिजाबाद जिले के प्रेमकोट में पंजाब पुलिस द्वारा अहमदिया समुदाय की 45 कब्रों को कथित तौर पर अपवित्र किया गया है। किसी भी समुदाय के खिलाफ उत्पीड़न बुनियादी मानवाधिकारों और इस्लामी मूल्यों का उल्लंघन है। सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2020 में यूके स्थित ऑल-पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप (APPG) की एक विस्तृत रिपोर्ट में पाकिस्तान के अहमदिया समुदाय के साथ होने वाले भेदभाव का खुलासा हुआ था। एपीपीजी की रिपोर्ट से पता चला है कि स्कूलों में बच्चों को उनकी पाठ्यपुस्तकों सहित अहमदिया समुदाय के प्रति घृणा सिखाई जाती है।

सर्वदलीय संसदीय समूह ने पाकिस्तान में अहमदिया विरोधी कानूनों को निरस्त करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने इस मामले को लेकर पाकिस्तान सरकार के सामने कुछ बड़ी मांगें रखी थीं. इनमें अहमदिया समुदाय पर से प्रतिबंध हटाना और पाकिस्तान में सभी धार्मिक समुदायों के लिए धर्म की पूर्ण स्वतंत्रता सुनिश्चित करना शामिल था। आपको बता दें कि पिछले कई सालों से पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय पर हिंसा देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं अहमदिया समुदाय की कब्रों को भी चरमपंथियों ने निशाना बनाया है. जिससे अहमदिया समुदाय भी वहां से लगातार पलायन कर रहा है। लेकिन इमरान सरकार उन पर हो रहे हमलों को रोकने में पूरी तरह अक्षम साबित हुई है.

See also  मारपीट की घटना हुई सीसीटीवी में कैद
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...