Home Breaking News द ग्रेट खली बीजेपी में शामिल, 3 महीने पहले केजरीवाल से मुलाकात के बाद AAP में जाने की लगी थीं अटकलें
Breaking Newsदिल्लीराजनीतिराज्‍य

द ग्रेट खली बीजेपी में शामिल, 3 महीने पहले केजरीवाल से मुलाकात के बाद AAP में जाने की लगी थीं अटकलें

Share
Share

नई दिल्ली. वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) से मशहूर हुए पहलवान द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं. उन्होंने राजधानी दिल्ली में कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी सदस्यता ली. इस दौरान खली ने बताया कि उन्होंने भाजपा की राष्ट्रीय नीति से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की.

उन्होंने कहा, ‘मैं भाजपा में शामिल होकर खुश हूं… मुझे लगता है कि राष्ट्र के लिए पीएम मोदी का काम उन्हें सही प्रधानमंत्री बनाता है. इसलिए मुझे लगा कि क्यों न राष्ट्र के विकास के लिए उनके शासन का हिस्सा बना जाए. मैंने भाजपा की राष्ट्रीय नीति से प्रभावित होकर बीजेपी ज्वाइन की है.’ खली गुरुवार को ही दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे और 1 बजे आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पार्टी में शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: लखीमपुर हिंसा मामले में मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष को मिली HC से जमान

भाजपा नेता जीतेंद्र सिंह ने कहा, ‘द ग्रेट खली के जुड़ने के साथ यह देश के युवाओं के साथ अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत होगा.’ 49 साल के खली वर्ल्ड हैवीववेट चैंपियन रह चुके हैं, जिन्हें WWE के हॉल हॉम फेम क्लास ऑफ 2021 में शामिल किया गया था. 7 फुट 1 इंच के खली अपनी लंबाई के कारण भी काफी चर्चा में रहे थे. उन्होंने WWE करियर की शुरुआत 2006 में की थी.

पेशेवर रेसलर के तौर पर खली ने WWE के कई महान पहलवानों से मुकाबला किया. इसके अलावा वे मैकग्रूबर, गेट स्मार्ट, द लॉन्गेस्ट यार्ड जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. साथ ही वे रिटलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रहे. खली हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से आते हैं. WWE से रिटायर होने के बाद उन्होंने कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट की शुरुआत की थी.

See also  नॉएडा में तेज रफ्तार के चलते निजी FM रेडियो में काम करने वाली युवती की सड़क हादसे में मौत |
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...