Home Breaking News UP: शादी के स्टेज पर रोमांटिक हो गया दूल्हा… गोद में उठाया तो भड़क गई दुल्हन, दहेज वापस लेकर लौटाई बारात
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

UP: शादी के स्टेज पर रोमांटिक हो गया दूल्हा… गोद में उठाया तो भड़क गई दुल्हन, दहेज वापस लेकर लौटाई बारात

Share
Share

उत्तर प्रदेश के संभल में शादी समारोह के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसकी चर्चा चहुं ओर हो रही है. यहां एक युवती की बारात आई थी. बाराती खाने पीने में लगे थे. स्टेज पर जयमाल हो रहा था. दोनों पक्ष के लोग खुश थे. इतने में दूल्हे ने स्टेज पर दुल्हन को गोद में उठा लिया. इससे दुल्हन नाराज हो गई और वह ना केवल स्टेज छोड़ कर चली गई, बल्कि फेरे लेने से भी इंकार कर दिया.

इससे दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया. स्थिति यहां तक आ गई कि पुलिस बुलानी पड़ी. बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों के बीच पंचायत कर गुरुवार की दोपहर मामले का निपटारा किया गया. मामला ऐंचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र का है. यहां बुधवार को एक युवती की शादी होनी थी. समय पर बारात पहुंच गई. रस्म और दावत का दौर जारी था. स्टेज पर जयमाल हो रहा था. दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाल डाला.

इतने में दूल्हे ने अचानक से दुल्हन को गोद में उठा लिया. इससे दुल्हन खफा हो गई. वह तुरंत स्टेज से उतरकर कमरे में चली गई. इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने दुल्हन को खूब समझाया. लेकिन दूल्हे पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए उसने शादी से ही इंकार कर दिया. इसके बाद दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष से इस आयोजन में हुए सारे खर्चे की डिमांड कर दी.

भुगतान नहीं करने पर पुलिस भी बुला ली गई. फिर पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई. गुरुवार की दोपहर तक चली इस बातचीत के बाद दहेज में दी गई नगदी से लेकर अन्य सामान तक वापस हुआ. इसके बाद मामले का निस्तारण किया गया.

See also  Valentine Day 2021 के मौके पर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा साथ आए नजर, जमकर किया सेलिब्रेट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...