Home Breaking News बरेली: निकाह के दिन भाग गया दूल्हा, दुल्हन करती रही इंतजार…मौसेरी बहन के साथ हुआ फरार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बरेली: निकाह के दिन भाग गया दूल्हा, दुल्हन करती रही इंतजार…मौसेरी बहन के साथ हुआ फरार

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक की बारात निकलनी थी. शादी भी उसकी अपनी प्रेमिका से तय थी. दोनों पक्षों ने इसके लिए खूब तैयारी भी कर ली, लेकिन एन वक्त पर दूल्हा सेहरा बांधने के बजाय अपनी मौसेरी बहन को लेकर फरार हो गया. जानकारी होने पर दुल्हन के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र की एक गांव का है. जानकारी के मुताबिक आरोपी दूल्हे और दुल्हन के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी क्रम में लड़की ने पिछले दिनों आरोपी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन यहां दूल्हे ने इंकार कर दिया. इससे नाराज होकर लड़की पुलिस के पास चली गई और आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया. बाद में पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों की पंचायत हुई.

जब CM योगी की बहन से मिलीं PM मोदी की बहन, एक दूसरे को लगाया गले, चेहरे पर झलक रही थी खुशी

इसमें आरोपी निकाह के लिए राजी हो गया और इसके लिए दिन तारीख तय हो गई. समझौते के बाद लड़की के परिजनों ने निकाह की तैयारी शुरू कर दी. तमाम मेहमानों को न्यौता भेजा गया. घर पर टेंट लगाकर खाने पीने का इंतजाम हुआ. इधर, लड़की भी हाथों में मेंहदी लगाकर अपने प्रेमी की बारात का इंतजार करने लगी. इसी इंतजार में दोपहर से शाम और शाम से राहत हो गई, लेकिन जब बारात नहीं आई तो दूल्हे के घर फोन कर पता किया गया. इसमें पता चला कि दूल्हा अपनी मौसेरी बहन को लेकर भाग गया है.

See also  शारीरिक कमजोरी को दूर कर तुरंत एनर्जी से भर देंगे ये फूड, डाइट में करें शामिल

इसके बाद परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंची दुल्हन ने एक बार फिर आरोपी दूल्हे के खिलाफ शिकायत दी है. इस मामले में दुल्हन के पिता ने अपने साढू के खिलाफ भी तहरीर दी है. बताया कि दूलहे को भगाने में उनकी भी साजिश है. नवाबगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की. कहा कि दुल्हन के परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी दूल्हे की तलाश कराई जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...