Home Breaking News बांदा में बंदूकधारी ने ई-रिक्शा चालक को पीटा: लात-घूंसे मारता दिखा दबंग, बाल नोंचे और गाली देते हुए बोला- दिखाई नहीं देता, ऐसे कैसे चढ़ा दिया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बांदा में बंदूकधारी ने ई-रिक्शा चालक को पीटा: लात-घूंसे मारता दिखा दबंग, बाल नोंचे और गाली देते हुए बोला- दिखाई नहीं देता, ऐसे कैसे चढ़ा दिया

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बांदा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां एक बंदूकधारी शख्स ई-रिक्शा चालक को लात-घूंसों से जमकर पीट रहा है. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो जिले के कोतवाली नगर के बंगालीपुरा मोहल्ले के प्रमुख सड़क का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि ई- रिक्शे चालक ने एक बाइक सवाल शख्स को टक्कर मार दी थी. जिससे युवक घायल हो गया था. इससे गुस्साए बंदूकधारी ने ई-रिक्शे चालक की बीच सड़क सबके सामने धुनाई कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौके पर दिखाई दे रहा है पर वह किसी तरह का कोई एक्शन लेते हुआ दिखाई नहीं दे रहा है.

Aaj Ka Panchang, 28 August 2023: सावन का आठवा सोमवार और सोम प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

बंदूकधारी युवक ने ई-रिक्शा चालक को जमकर पीटा

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लाल टीशर्ट पहने युवक बार-बार अपनी बंदूक को संभाल रहा है. फिर ई-रिक्शा चालक को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर देता है. इस दौरान ई-रिक्शा के आगे से एक युवक कराहते हुए पीछे आता है. तभी बंदूकधारी चालक पर फिर से थप्पड़ बरसाते हुए कहता है कि देखो उसे. कितनी चोट आई है,  देख के नहीं चला पाते हो क्या?  अंधे हो. इसके साथ ही वह गालियों की बरसात कर देता है.

See also  आजमगढ़ नहीं रहा अखिलेश का गढ़, निरहुआ ने धर्मेंद्र यादव को हराया

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर DSP सिटी ने बताया कि एक वायरल वीडियो जिसमें एक व्यक्ति कंधे पर बंदूक लटकाए हुए है और ई रिक्शा वाले के साथ मारपीट कर रहा है. तत्काल संज्ञान लेकर जांच कराई जा रही है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...