Home Breaking News जिन हाथों ने कभी दुलारा…संपत्ति के लिए उसी बुजुर्ग पिता को दी बुरी मौत, सोते समय गंड़ासे से किया वार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

जिन हाथों ने कभी दुलारा…संपत्ति के लिए उसी बुजुर्ग पिता को दी बुरी मौत, सोते समय गंड़ासे से किया वार

Share
Share

देवरिया। संपत्ति बंटवारे को लेकर बेटे ने कमरे में सो रहे बुजुर्ग पिता पर गड़ासा (धारदार हथियार) से हमला कर दिया। परिवार के अन्य सदस्यों ने गंभीर हालत में बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टर ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह बुजुर्ग की मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। आरोपित घर छोड़कर फरार है। पुलिस आरोपित के बेटे को कोतवाली में लाकर पूछताछ कर रही है।

यह है पूरा मामला

कोतवाली थाना क्षेत्र के ठेंगवल दूबे गांव के रहने वाले 80 वर्षीय हरिबंश दूबे पुत्र स्व. जमुना दूबे शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोए थे। इसी बीच उनका दूसरे नंबर का बेटा मनोज दूबे अपने बेटे अमन दूबे के साथ मिलकर हरिबंश दूबे के शरीर पर गड़ासा से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्यों को देख आरोपित वहां से भाग निकला।

भारत ने 22 पाकिस्तानी कैदियों को किया रिहा, अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भेजा उनके देश

आनन-फानन परिवार के लोग घायल बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी। बुजुर्ग की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग के पौत्र अमन दूबे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

10 कट्ठा भूमि बनी घटना की वजह

See also  जिला अस्पताल के स्टाफ पर  बच्चा बदलने का आरोप लगा |

स्वजन के मुताबिक, मृतक के तीन बेटे हैं। तीनों एक ही मकान में रहते हैं। संपत्ति को लेकर कुछ दिनों से परिवार में विवाद चल रहा था। इसी दौरान बुजुर्ग पिता ने अपनी संपत्ति से 10 कट्ठा जमीन किसी को बेच दिए थे। जिसके पैसे को लेकर और दरार पड़ गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाल गोपाल पांडेय ने बताया कि जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। परिवार के लोगों का कहना है कि संपत्ति के लिए उन पर हमला किया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

न्यू नोएडा पर बड़ा अपडेट, 80 गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए अथॉरिटी ने उठाया बड़ा कदम

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ‘न्‍यू नोएडा’ नाम से एक नया शहर विकसित करने की...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

नोएडा। सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव में...