Home Breaking News प्रधान पति ने महिला डॉक्टर को पहले दिया शादी का झांसा, फिर बनाया हवस का शिकार; हुए गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रधान पति ने महिला डॉक्टर को पहले दिया शादी का झांसा, फिर बनाया हवस का शिकार; हुए गिरफ्तार

Share
Share

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को रेप करने के आरोप में 42 साल के मिंटू उर्फ सुनील गिरफ्तार किया है. मिंटू पर आरोप है कि उसने टीला मोर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में क्लिनिक चलाने वाली 32 साल की डॉक्टर से रेप किया था.

शालीमार गार्डन एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सुनील दो साल पहले महिला के क्लीनिक पर आया था और उससे दोस्ती की थी. महिला ने शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुनील ने उससे शादी करने का वादा किया था. महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत का हवाला देते हुए एसीपी ने कहा कि इस बहाने सुनील ने उसका यौन और आर्थिक शोषण किया.

‘आरोपी ने आपत्तिजनक तस्वीरें खींची’

एसीपी ने आगे कहा, इस दौरान उन्होंने कुछ वीडियो बनाए और आपत्तिजनक तस्वीरें भी खींची. पुलिस ने बताया कि उसने कई बार डॉक्टर को उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. शनिवार की रात सुनील उसके फ्लैट पर पहुंचा और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. जब महिला की बेटी ने आरोपी का विरोध किया, तो उसने उसके साथ छेड़छाड़ और पिटाई की.

‘376, 354 और POCSO अधिनियम के तहत FIR दर्ज’

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने कहा, शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार को बागपत जिले के भेड़ापुर ग्राम प्रधान के पति सुनील को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 354 और POCSO अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

See also  कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्‍तराखंड के पांच लाल शहीद, प्रदेश में छाई शोक की लहर, सीएम धामी ने जताया शोक
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...