Home Breaking News FIR दर्ज होते ही निकली ‘गर्मी’, महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत ने मांगी माफी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

FIR दर्ज होते ही निकली ‘गर्मी’, महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत ने मांगी माफी

Share
Share

सीतापुर। खैराबाद के एक महंत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महंत कस्बे की मस्जिद के पास दूसरे समुदाय की महिलाओं पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते देखे और सुने जा रहे हैं। वायरल वीडियो दो अप्रैल का बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आने वाले महंत बजरंग मुनि बताए गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दैन‍िक जागरण ऐसे क‍िसी भी वीड‍ियो की पुष्‍ट‍ि नहीं करता है। दो अप्रैल को खैराबाद कस्बे में भुंइया ताली तीर्थ से मां गौरी देवी मंदिर भूलनपुर तक एक कलश यात्रा निकाली गई थी। कलश यात्रा जब एक मस्जिद के पास  पहुंची तो वहां पर नारेबाजी की गई।

यात्रा की अगुवाई कर रहे महंत बजरंगमुनि ने दूसरे समुदाय की महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। यात्रा कुछ देर तक मस्जिद के पास रुकी भी थी। किसी ने इसका वीडियो भी बनाया। महंत के विवादित बयान का यह वीडियो गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में महंत लोगों को भड़काते दिख रहे हैं। लोग, उनकी बातों पर नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं।

महंत पर केस दर्ज : एएसपी उत्तरी डा. राजीव दीक्षित ने बताया कि वायरल वीडियो मामले में महंत बजरंग मुनि पर केस दर्ज किया है। साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया पूरी कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उधर, महंत बजरंगमुनि ने ट्विटर पर वीडियो ट्वीट कर बयान को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत करने की बात कही है।

ट्विटर  पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो : कलश यात्रा के समय महंत के विवादित बयान का यह वीडियो ट्विटर पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग, तरह-तरह के कमेंट कर कर रहे हैं। उधर पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।

एएसपी उत्तरी कर रहे हैं जांच : ट्विटर पर सीतापुर पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो मामले की जांच एएसपी उत्तरी कर रहे हैं। प्राप्त तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही गई। उधर थानाध्यक्ष खैराबाद भी मामले की जांच की बात कह रहे हैं।

See also  Noida RC पर सीएनजी दर्ज कराने के लि लोगों के पास सिर्फ दो दिन का मौका !

बजरंग मुनि ने ट्वीट कर मांगी क्षमा : महंत बजरंग मुनि ने शाम को ट्वीट कर सभी माताओं-बहनाें से क्षमा मांगी है। उन्होंने कहा कि मेरे वायरल वीडियो से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा मांगता हूं। सभी माता-बहनें मेरे लिए पूज्य हैं। मैं संपूर्ण नारी जाति का सम्मान करता हूं।

हमारी बहू-बेटियों को न्याय मिल जाए तो फांसी पर लटकने को तैयार : महंत

महंत बजरंग मुनि ने वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि लोग मेरी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मैंने कश्मीर फाइल्स देखी है। कश्मीर मेें हमारी बहू-बेटियों के साथ क्या हुआ, यह सबने देखा है। मेरे जेल जाने से हमारी बहू बेटियों को न्याय मिल जाए तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं।

टाप ट्रेंडिंग में महंत की गिरफ्तारी का मुद्दा : वीडियो वायरल होने के बाद महंत की गिरफ्तारी का मामला ट्विटर पर टाप ट्रेंडिंग है। खबर लिखे जाने तक अरेस्ट बजरंग मुनि हैशटैग पर 52 हजार से भी ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...