Home Breaking News खौफ से हिस्ट्रीशीटरों-गैंगस्टरों ने थाने में लाइन में लगकर लगाई हाजिरी, खाई ये कसम
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

खौफ से हिस्ट्रीशीटरों-गैंगस्टरों ने थाने में लाइन में लगकर लगाई हाजिरी, खाई ये कसम

Share
Share

सहारनपुर। योगीराज में बदमाशों के अंदर खौफ है, जो हिस्ट्रीशीटर अभी तक अपने घरों में भी नहीं मिलते थे। अब वह थाने में पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। मंगलवार को ऐसा ही एक वाकया चिलकाना थाने में हुआ। जिन हिस्ट्रीशीटर की तलाश में चिलकाना थाना पुलिस लगातार दबिश दे रही थी और वह फरार थे। मंगलवार को वह खुद ही थाने में पहुंच गए और उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली के बारे में सब कुछ बताया। जिसके बाद चिलकाना थाना प्रभारी सत्येंद्र राय ने उन्हें एक चेतावनी देकर छोड़ दिया।

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि चिलकाना क्षेत्र में रहने वाले करीब आठ हिस्ट्रीशीटर के घर पर लगातार दबिश दी जा रही थी और उनके बारे में पता किया जा रहा था कि वह क्या कर रहे हैं। अपराधिक गतिविधियों में शामिल है या नहीं, लेकिन वह अपने घर पर नहीं मिल रहे थे। ताबड़तोड़ दबिश के बाद मंगलवार को हिस्ट्रीशीटर देर शाम चिलकाना थाने पर पहुंचे और उन्होंने सरेंडर किया। उन्होंने थाना प्रभारी सत्येंद्र राय को बताया कि वह पुलिस के डर की वजह से घर पर नहीं थे। लेकिन अब वह घर पर ही हैं और अपराधिक गतिविधियों को छोड़कर अपने अपने काम में लगे हुए हैं। कोई खेती-बाड़ी कर रहा है तो कोई परचून की दुकान चला रहा है। चिलकाना थाना प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि सभी हिस्ट्रीशीटर को हाजिरी लगाने के बाद में छोड़ दिया गया है। वहीं उनकी हिस्ट्री सीट की निगरानी भी की जा रही है।

ये है हिस्ट्रीशीटर

– शौकत पुत्र बशीर निवासी भोजपुर गुर्जर

See also  जैनपैक्ट कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट स्वरूप राज ने की खुदकुशी, सोसाईड नोट में लिखा कि वो निर्दोष है

– इकराम पुत्र इनाम निवासी बुढ्ढा खेड़ा

– रियासत पुत्र शकील निवासी बुढ्ढा खेड़ा

– खालिद पुत्र ताहिर निवासी बुढ्ढा खेड़ा

– नूरहसन पुत्र यामीन निवासी चालाकपुर

– इकरार पुत्र इकबाल निवासी स्लीरी

– खालिद पुत्र असगर निवासी झुमखेड़ी

– इस्लाम पुत्र डाकिया निवासी झुमखेड़ी

यह है इन पर अपराध

चिलकाना थाना प्रभारी सतेंदर राय ने बताया कि इन सभी हिस्ट्रीशीटरों पर जानलेवा हमला करना, चोरी करना, लूट करना, गुंडा एक्ट आदि संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। यह आरोपित चुनाव से पहले पुलिस के डर से भाग रहै थे, लेकिन अब खुद थाने में पहुंच सरेंडर कर रहे है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...