Home Breaking News डिलीवरी ब्वॉय खोलना चाहता था होटल इसलिए साथियों संग की थी PNB में लूट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

डिलीवरी ब्वॉय खोलना चाहता था होटल इसलिए साथियों संग की थी PNB में लूट

Share
Share

गाजियाबाद में दो अप्रैल को दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक लूट में पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें सरगना व एक अन्य बदमाश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस के अमेजन में डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करने वाले सरगना ने सट्टे में हारी रकम चुकाने व होटल खोलने के लिए साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से आठ लाख रुपये, वारदात में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल व तमंचा बरामद हुआ है।

आईजी प्रवीण कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि दो अप्रैल को नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े नूरनगर सिहानी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में धावा बोलकर करीब 12 लाख रुपये लूटे थे। घटना के खुलासे के लिए स्वाट टीम के अलावा नंदग्राम थाना पुलिस व एसपी सिटी की एसओजी टीम को लगाया गया था। पुलिस को बुधवार तड़के सूचना मिली कि बैंक लूटने वाले बदमाश नंदी पार्क के पास देखे गए हैं। पुलिस टीमों ने घेराबंदी की तो स्पलेंडर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। जिसमें पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। आईजी ने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान नंदग्राम आदर्श नगर निवासी रोबिन सिवाच तथा नंदग्राम सी-ब्लॉक निवासी हिमांशु उर्फ मोनी के रूप में हुई। दोनों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त की गई बाइक, छह लाख रुपये, पिस्टल व तमंचा बरामद हुआ।

घायल बदमाशों से पूछताछ मे अन्य बदमाशों तक पहुंची पुलिस
आईजी ने बताया कि घायल बदमाशों ने बताया कि सात लोगों ने मिलकर बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ के आधार पर वारदात में शामिल नंदग्राम निवासी राजा उर्फ यश त्यागी, पवन, मनीष त्यागी और गौरव उर्फ डैनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से दो लाख रुपये व रेकी में इस्तेमाल की गई बुलेट बरामद कर ली गई। आईजी ने बताया कि सोनीपत हरियाणा निवासी रोहन भी घटना में शामिल था। वह अभी फरार चल रहा है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

See also  मुख्तार अंसारी की मौत के बाद UP में हाई अलर्ट, पोस्टमार्टम में सुरक्षित रहेगा विसरा

चार लोग बैंक में घुसे, निगरानी पर थे तीन आरोपी
आईजी ने बताया कि सात बदमाश दो स्प्लेंडर बाइक और बुलेट लेकर आए थे। बदमाशों ने यह बाइकें अपने मोहल्ले में रहने वाले दोस्तों से मांगी थीं। स्पलेंडर बाइक पर आए रोबिन, मोनी, राजा और रोहन ने बैंक में घुसकर सरगना रोबिन के मामा का पीएनबी में खाता है। करीब डेढ़ महीने पहले वह मामा के खाते से पैसे निकालने बैंक गया था। गार्ड में बैंक की तैनाती न होने के कारण उसने मोनी व नंदग्राम में किराए पर रह रहे फेसबुक फ्रेंड रोहन के साथ मिलकर वारदात की योजना बनानी शूरू कर दी।

रुपयों की जरुरत पूरी करने को लूटा था बैंक
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि रोबिन आईपीएल मैच के सट्टे में करीब साढ़े तीन लाख रुपये हार गया था। उने घर वालों से यह बात छिपा रखी थी। साथ ही वह डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी छोड़कर खुद का होटल खोलना चाहता है। जुए में हारी रकम की भरपाई करने और होटल खोलने के लिए रोबिन के दिमाग में बैंक लूटने का आईडिया आया। आईजी ने बताया कि आरबीआई की गाइड लाइन के मुताबिक सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाले बैंकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...