Home Breaking News बंद पड़ा था मकान, दरवाजा खुलते ही एक साथ निकले 26 अजगर, फिर…
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बंद पड़ा था मकान, दरवाजा खुलते ही एक साथ निकले 26 अजगर, फिर…

Share
अजगर
Share

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां से एक के बाद एक अजगर का निकलना शुरू हुआ. घर से कुल 26 अजगर के बच्चे निकले. इतनी बड़ी संख्या में अजगरों को देखकर घर मालिक के साथ मोहल्ले वाले भी सकते में आ गए.

बता दें कि पूरा मामला बनकटी ब्लॉक के ठाकुरापार गांव का है. यहां उस वक्त सनसनी मच गई जब एक मकान से अजगर के 26 बच्चे निकले. हालांकि, घटना के वक्त मकान बंद था. इसमें किसी का आना-जाना नहीं था. घर के आसपास अजगर के बच्चों को रेंगता देख लोगों के होश उड़ गए. उन्होंने फौरन इसकी जानकारी मकान मालिक को दी. मकान खोलने पर अजगर के 26 बच्चे निकले.

सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम अजगर के बच्चों को पकड़कर जंगल में छोड़ने के लिए अपने साथ ले गई. इस दौरान मोहल्लेवाली सकते में रहे. उन्हें आशंका है कि कहीं कोई विशालकाय अजगर न हो. हालांकि, वन विभाग ने लोगों को आश्वस्त किया है. घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. अजगर निकलने का वीडियो भी सामने आया है.

बताया जा रहा है कि जयप्रकाश अग्रहरी के बंद मकान में एक मादा अजगर ने 26 बच्चों को जन्म दिया था. कई दिनों से गांव में एक-दो अजगर के बच्चों को कभी- कभार रेंगते देखा जा रहा था. बुधवार की सुबह भी अजगर के बच्चे बंद घर के बाहर रेंग रहे थे. तभी पड़ोसी की नजर उसपर गई तो उसने शोर मचाया. जिसके बाद मौके पर गांववाले भी पहुंच गए और मकान मालिक जयप्रकाश को फोन करके इसकी जानकारी दी.

See also  आयोग ने खत्म किया युवाओं का इंतजार, भर्ती परीक्षा का रिजल्ट किया जारी

जयप्रकाश मौके पर पहुंचे और शटर उठाया तो दंग रह गए. अंदर कई अजगर के बच्चे रेंगते नज़र आए. सूचना पाकर वन विभाग की टीम थोड़ी देर बाद वहां पर पहुंच गई. टीम ने एक-एक कर अजगर के 26 बच्चों को पकड़ कर बैग में रखा. फिर इन बच्चों को लेकर टीम गांव से रवाना हो गई.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...