Home Breaking News सूरजपुर में दहेज न लाने पर सुहागरात पर पति ने पत्नी को दी ये सजा
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

सूरजपुर में दहेज न लाने पर सुहागरात पर पति ने पत्नी को दी ये सजा

Share
पति
Share

थाना सूरजपुर में एक महिला ने अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज में 20 लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने आरोप लगाया है कि सुहागरात वाली रात उसके पति ने उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाये। इस बात का विरोध करने पर उसके पति ने गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी।

क्या है पूरी घटना?

ग्रेटर नोएडा की रहने वाली मोनिका (काल्पनिक नाम) ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 10 मई को ग्राम लडपुरा निवासी गौरव के साथ संपन्न हुई थी। शादी में उसके पिता ने लगभग 80 लाख रुपए खर्च किए थे। इसके बावजूद भी उसका पति गौरव तथा उसके परिजन संतुष्ट नहीं थे। मोनिका का आरोप है कि सुहागरात वाली रात उसके पति गौरव ने उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स करने को कहा। उसने जब इस बात से इनकार किया तो उसने मारपीट कर उसका गला दबाया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसके पति ने उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए।

शादी के अगले दिन जब वह अपने कमरे में बैठी हुई थी तो उसका नंदोई विकास शर्मा उसे अकेला देखकर कमरे में घुस आया और उसके साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ करने लगा उसने जब इस बात का विरोध किया तो वह कमरे से निकलकर भाग गया। उसने इस घटना की शिकायत अपने पति से की तो उसने पिस्तौल दिखाकर धमकाते हुए कहा कि अगर यह बात किसी को बताई तो वह उसे जान से मार देगा। 19 मई को उसकी सास सरोज शर्मा, ससुर वेद प्रकाश शर्मा तथा उसके पति गौरव शर्मा ने उसके साथ मारपीट की तथा मुंह कपड़े से दबाकर जान से मारने का प्रयास किया।

See also  मस्जिद में तिरंगा फहराना, राष्ट्रगान गाना हराम: UP अल्पसंख्यक आयोग प्रमुख को मिल रही हैं अल्लाह के नाम पर धमकियाँ

उसने इसकी जानकारी किसी तरह अपने भाई को फोन कर दी जिसके बाद वह उसे अपने साथ मायके वापस ले आया। मोनिका के मुताबिक मायके में उसके पति ने उसके पास वीडियो कॉल कर अपनी गलती मानी और भविष्य में ऐसी बात दोबारा नहीं होने का आश्वासन दिया। इस दौरान उसके पति ने वीडियो कॉल पर उसकी अश्लील फिल्म रिकॉर्ड कर ली। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उसकी पर्सनल बातों को रिकॉर्ड कर अन्य लोगों को सुनवाता था तथा ऑडियो व वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। पीडि़ता का आरोप है कि उसका पति व ससुराल वाले उस पर मायके से 20 लाख रुपए दहेज लाने का भी दबाव बना रहे थे। नवविवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...