Home Breaking News .अंधेरे में बिस्तर पर आए पड़ोसी को समझ लिया पति, असलियत पता चलने तक हो चुका था रेप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

.अंधेरे में बिस्तर पर आए पड़ोसी को समझ लिया पति, असलियत पता चलने तक हो चुका था रेप

Share
Share

उत्तर प्रदेश के भदोही में एक विवाहिता के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी शायद उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पड़ोसी ने विवाहिता से रेप किया. आरोप है कि पीड़िता ने जब इस बारे में पुलिस को तहरीर दी तो उन्होंने उसे थाने से भगा दिया. लाचार होकर विवाहिता वने कोर्ट से मदद मांगी. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

लेकिन आरोपी फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. मामला गोपीगंज थानाक्षेत्र का है. 34 साल की शादीशुदा महिला ने बताया- 17/18 जुलाई की रात को जब घर की बिजली गुल हो गई तो 32 वर्षीय पड़ोसी कंचू चोरी छिपे उनके घर आ धमका. किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी. वो महिला के बिस्तर पर आकर लेट गया. महिला को लगा कि उसका पति बिस्तर पर लेटा है. वो उसे अपना पति समझकर बगल में लेट गई.

अश्लील हरकत करने लगा कंचू

पीड़िता ने बताया- कंचू उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. जब वो उसकी हरकतों से परेशान हो गई तो उसने उसे धक्का मारा. फिर हल्की रोशनी पड़ने पर उसे लगा कि ये तो उसका पति है ही नहीं. उसने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. लेकिन तब तक उसका रेप हो चुका था. युवती का शोर सुन घर वाले और आस-पड़ोस के लोग भी वहां आ गए.

महिला को ही कहे अपशब्द

महिला ने आरोपी को पड़ रखा था. लोगों ने फिर आरोपी की जमकर धुनाई की. पुलिस को भी सूचना दी. इस बीच कंचू के दो भाई, गमई और बोरा भी मौके पर पहुंच गए. गाली गलौज के साथ महिला को ही अपशब्द कहने लगे. जब तक पुलिस पहुंचती सभी मौके से भाग निकले.

See also  स्वामी प्रसाद मौर्य की भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी से हिन्दू युवा वाहिनी आहत, कराएगी मुकदमा

तीनों आरोपी फरार

युवती ने आरोप लगाया कि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए तहरीर दी. इस पर उसे थाने से भगा दिया गया. कोई सुनवाई नहीं होने पर उसने सात अगस्त को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सबीहा खातून की अदालत में याचिका दायर की. इस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपी कंचू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया. फिलहाल आरोपी और उसके दोनों भाई फरार हैं. उनकी तलाश जारी है.

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...