Home Breaking News सो रहा था पत‍ि, पत्नी ने करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया, फिर थाने पहुंचकर बताई वजह
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सो रहा था पत‍ि, पत्नी ने करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया, फिर थाने पहुंचकर बताई वजह

Share
Share

आगरा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति को करंट लगाकर तड़पा-तड़पाकर मार डाला. पत्नी जब घर में सो रहा था, तब पत्नी ने वारदात को अंजाम दिया. यही नहीं दो दिनों तक पति की लाश को घर में छिपाए रखा, लेकिन जब दुर्गंध ज्यादा बढ़ी तो खुद पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पत्नी को गिरफ्तार कर थाने ले गई, जहां उससे हत्या को लेकर पूछताछ की गई.

पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि वह अपने पति के साथ सदर थाना क्षेत्र में स्थित मुस्तफा क्वार्टर रहती थी. उसका पति आए दिन शराब पीकर घर आता और उसके साथ बेहरमी से मारपीट करता. रोज-रोज पति के अत्याचार से वह तंग आ चुकी थी. उसके पास दो ही रास्ते थे, या तो वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर ले या फिर पति को रास्ते से हटा दे. उसने पति को ही रास्ते से हटाने का सोचा. हत्या करने से पहले उसने पति के टॉर्चर को याद किया. किस तरह से वह नशे में धुत होकर उसे बेहरमी से पीटता था.

सोते समय पति का पैर बांधा, फिर करंट लगाया

इसी वजह से उसने भी पति को तड़ता-तड़पाकर मारने की सोची. शुक्रवार रात को शराब पीकर आने के बाद घर में सो रहा था. तभी उसने शराबी पति के पैरों को बांध दिया. इसके बाद पैर में करंट लगा दिया. बिस्तर पर ही तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई. हत्या करने के बाद उसने लाश को ठिकाने लगाने की सोची, लेकिन कोई रास्ता नहीं सूझा. इसी वजह से उसने दो दिनों तक लाश को घर में ही छिपाए रखा. जब लाश से दुर्गंध ज्यादा आने लगी तो उसने खुद पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी.

See also  बेकाबू कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने वाहन पर किया हमला, चालक को पकड़कर पीटा

DCP सिटी सूरज राय ने दी घटना की जानकारी

डीसीपी सिटी सूरज राय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पत्नी ने अपने बयान में बताया है कि पति रोजाना शराब पीकर आता था. उससे झगड़ता था और मारता-पीटता था. इस वजह से वह परेशान थी. शुक्रवार रात को भी नशे में आया था, तभी उसके पैर बांध दिए. इसके बाद करंट लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. दो दिन से वह घटना को छुपाई हुई थी, लेकिन दुर्गंध ज्यादा आने लगी तो पुलिस को सूचना दी.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...