Home Breaking News ससुरालवालों ने दुल्हन को किन्नर बताकर निर्वस्त्र किया, जानें- पूरा मामला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ससुरालवालों ने दुल्हन को किन्नर बताकर निर्वस्त्र किया, जानें- पूरा मामला

Share
Share

उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर शादी के पांचवे दिन ही नई-नवेली दुल्हन को ससुराल से भाग दिया और उस पर गंभीर आरोप लगाए गए. ससुराल वालों का कहना है कि बहू स्त्री नहीं है ‘किन्नर’ है.

वहीं, पीड़िता का कहना है कि जिस दिन से वह विदा होकर ससुराल में आई थी उसी दिन से उसे दहेज को लेकर ताने मारे जाने लगे थे. ससुराल में मुझे निर्वस्त्र किया गया और फिर मेरे साथ मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया. मामले में पुलिस से शिकायत की गई है.

दरअसल, पूरा मामला आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र का है. फतेहाबाद के गांव के रहने वाले व्यक्ति ने 20 मई को अपनी बेटी की शादी इरादत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ की थी. हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया गया था. विदा होकर ससुराल गई बेटी को पांचवे दिन ही वहां से मारपीट करके भगा दिया.

Aaj Ka Panchang 02 June: शुक्रवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

अपर पुलिस आयुक्त से मांगी मदद

मायके आई बेटी ने जब अपने साथ हुए गलत व्यवहार के बारे में मायके वालों को बताया तो वह लोग हैरान रहे गए. इसके बाद नवविवाहिता बेटी को लेकर मायके वाले अपर पुलिस आयुक्त से पास पहुंचे और अपनी परेशानी बताई. शिकायत पर अपर पुलिस आयुक्त ने मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं.

निर्वस्त्र किया और बता दिया किन्नर

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के अगले दिन (21 मई) वह विदा होकर ससुराल पहुंची. पहले ही दिन ससुराल वालों ने मुझे दहेज को लेकर ताने मारना शुरू कर दिया. तीसरे दिन मुझे घर की महिलाओं के सामने निर्वस्त्र कर दिया. चौथे दिन मेरे साथ जमकर मारपीट की गई और पांचवा दिन आते-आते मुझे बेरहमी से पीटते हुए घर से बाहर यह कहते हुए निकाल दिया गया कि मैं किन्नर हूं.

See also  गोलगप्पे खिलाने में हुई देरी तो ग्राहक ने दुकानदार को मारा चाकू

यह है पुलिस का कहना

मामले में अपर पुलिस आयुक्त का कहना है कि नवविवाहिता को किन्नर बताते हुए ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाल दिया और उसके साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. लड़की की शादी 20 मई को ही हुई थी. मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. पुलिस मामला की जांच कर रही है. जैसे भी तथ्य जांच में सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...