Home Breaking News कानपुर में बीच सड़क पर दारोगा ने दो लड़कों को बाल पकड़कर खींचा, फिर बरसाए दे दनादन डंडे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कानपुर में बीच सड़क पर दारोगा ने दो लड़कों को बाल पकड़कर खींचा, फिर बरसाए दे दनादन डंडे

Share
Share

कानपुर पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है. कभी दुकान में घुसकर व्यापारियों को धमकाना और थप्पड़ मारना तो कभी राह चलते लोगों पर लाठियां भांजना. इस बार भी कानपुर नगर में तैनात एक दारोगा ने बीच सड़क पर दो युवकों को रॉड से बेरहमी से पीटा. इतना ही नहीं दोनों के बाल खींच-खींचकर पिटाई की. दोनों रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन दारोगा जी को दया नहीं आई. इस दौरान किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल आरोपी दारोगा के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.

बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. इसी बीच दारोगा साहब वहां पहुंच गए और दे दना-दन युवकों पर रॉड बरसाने लगे. वायरल वीडियो में जो दारोगा युवकों की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनकी पहचान नवाबगंज चौकी के इंचार्ज सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई.

नवाबगंज चौकी इंचार्ज है आरोपी दारोगा

वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक सब्जी की दुकान पर दो युवक आपस में लड़ रहे थे, तभी दारोगा सुरेंद्र सिंह मौके पर आए और रॉड लेकर दोनों को पीटने लगे. नवाबगंज चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह से जब युवकों ने अपना कसूर पूछा तो वह कुछ बताने के बजाए बाल खींचकर दोनों से पूछने लगे कि मुझसे सवाल करोगे?

See also  विधायक की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व MLA की रिहाई पर विवाद, आज रिहा होने की संभावना

DCP ने दिए जांच के आदेश

वहीं दारोगा द्वारा युवकों की पिटाई का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो DCP सेंट्रल आर. एस गौतम ने वीडियो का संज्ञान लिया और मामले की जांच ACP कर्नलगंज महेश कुमार को सौंपी. DCP सेंट्रल आर. एस गौतम ने कहा कि वायरल वीडियो में एक दारोगा दो युवकों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. दारोगा नवाबगंज चौकी में तैनात हैं. उन्होंने इस तरह से युवकों की पिटाई क्यों की, फिलहाल जांच-पड़ताल की जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...