Home Breaking News मजदूर ने मांगी मजदूरी तो कर दी हत्या, आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मजदूर ने मांगी मजदूरी तो कर दी हत्या, आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा : कामगार की हत्या के मामले में फरार चल रहे ठेकेदार को सोमवार को सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य वांछित की तलाश में कोतवाली पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। आरोपित की पहचान संभल निवासी डालचंद के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि कामगार द्वारा मजदूरी मांगने पर ठेकेदार डालचंद ने उसकी हत्या की थी। कोतवाली प्रभारी शरदकांत शर्मा ने बताया कि बीते आठ अप्रैल की रात को सर्फाबाद गांव स्थित एक खाली प्लाट में उदयवीर मौर्य नामक व्यक्ति लहूलुहान अवस्था में मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।

पूछताछ के दौरान पता चला कि उदयवीर मौर्य ठेकेदार से मजदूरी के पैसे मांग रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। फिर ठेकेदार ने अपने साथी कमल के साथ मिलकर उदयवीर की जमकर पिटाई की। इस वजह से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना के दौरान दोनों आरोपित और पीड़ित ने जमकर शराब पी थी। डालचंद और कमल ने घटना के दौरान उदयवीर का सिर दीवार पर कई बार पटका। इससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद उसे वहीं छोड़कर आरोपित फरार हो गए।

See also  सीएम योगी के गढ़ में अखिलेश यादव, आजमगढ़ में गरजेंगे अमित शाह
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...