Home Breaking News रोते हुए थाने पहुंची मजदूर की बेटी, कहा- किताब में पढ़ा है उपभोक्ता अधिकार, दिलवाइए न्याय
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रोते हुए थाने पहुंची मजदूर की बेटी, कहा- किताब में पढ़ा है उपभोक्ता अधिकार, दिलवाइए न्याय

Share
Share

हरदोई। माधौगंज थाने में उस समय सभी लोग दंग रह गए, जब कि छात्रा रोते हुए पहुंची और थाना प्रभारी से कहा कि दुकानदार ने किताब के 85 रुपये ज्यादा ले लिए, जब छात्रा ने रुपये वापस करने के लिए कहा तो दुकानदार ने किताब भी रख ली और रुपये भी वापस नहीं किए। थाना प्रभारी ने छात्रा को रुपये वापस दिलाए और किताबें भी खरीदकर दीं। इस पूरे घटना क्रम का वीडियो वायरल हो रहा है।

छात्रा ने थाने में की श‍िकायत : मुहल्ला किदवई नगर के सुभाष की पुत्री रौनक कक्षा 11 की छात्रा है। रौनक माधौगंज थाना पहुंची और प्रभारी को देखकर रोने लगी। थाना प्रभारी सुव्रत तिवारी ने जब उससे रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि अंकुर बुक डिपो पर उसने भौतिक विज्ञान की किताब खरीदी थी जो दुकानदार ने 850 रुपए की दी, जबकि बाकी दुकानों पर वह किताब 765 रुपये की है, जब उसने दुकानदार से कहा, तो उसने न तो उसके रुपये लौटाए और न ही किताब दी।

साथ ही दुकानदार ने कहा कि वह जो चाहे कर ले, अब उसको किताब नहीं देगा, जिसके बाद रौनक थाने आ गई। छात्रा ने कहा किताब में पढ़ा है कि उपभोक्ता के अधिकार होते है, उसको वह अधिकार दिलाए जाएं। थाना प्रभारी ने महिला आरक्षी को दिव्या द्विवेदी और प्रगति दुबे को दुकानदार के पास भेजा। दुकानदार ने अपनी गलती मानकर रुपये और किताब वापस कर दी।

परिवार में है आर्थिक तंगी : रौनक ने बताया कि पिता मजदूरी करते है और किसी तहर उसे पड़ा रहे हैं। थाने आते समय चप्पल टूट गई थी तो पांच रुपये देकर जुड़वाया। अगर इसी तरह दुकानदार किताबों के अधिक रुपये लेते रहेंगे तो पढ़ाई करना मुश्किल हो जाएगा। थाना प्रभारी ने छात्रा को नई ड्रेस और अन्य किताबें दिलाई और आर्थिक सहायता कर घर भेज दिया।

See also  काशी के संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती का निधन, PM मोदी ने जताया शोक
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...