Home Breaking News पाकिस्तान में ओपनिंग डे के दिन ही लूट लिया मॉल, लाठी लेकर ‘ड्रीम बाजार’ पहुंची थी भीड़; वायरल हो रहा VIDEO
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में ओपनिंग डे के दिन ही लूट लिया मॉल, लाठी लेकर ‘ड्रीम बाजार’ पहुंची थी भीड़; वायरल हो रहा VIDEO

Share
Share

इस्लामाबाद: पाकिस्तान लंबय समय से आर्थिक संकट से गुजर रहा है. महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है और उनके खाने पीने का सामान भी आसानी से मुहैया नहीं हो पा रहा है. इसी वजह से वहां कई बार अराजकता भी हो चुकी है. इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे और सोचेंगे कि ऐसा भी कहीं होता है.

दरअसल, कराची के एक मॉल ने अपने ओपनिंग डे के मौके पर भारी छूट का ऐलान किया. इसके चलते लोग बड़ी संख्या में मॉल पहुंचे, ताकि वे डिस्काउंट का लाभ उठा सकें. देखते-देखते मॉल के बाहर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

मॉल में कपड़े और घरेलू समान

यह भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि उसे कंट्रोल करना मुश्किल होगा और वहां मौजूद लोगों ने लूटपाट शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के इस मॉल में कपड़े और घरेलू समान मिलता है. इस लूटपाट के चलते मॉल को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

पत्थर से तोड़ा मॉल का दरवाजा

स्थानीय न्यूज चैनल ARY की रिपोर्ट के अनुसार मॉल के संचालकों ने लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दरवाजा को बंद करने की कोशिश की थी, लेकिन वे सफल ने हो सके. इस दौरान भीड़ ने मॉल के दरवाजे को पत्थर से तोड़ दिया और मॉल के भीतर घुस गए और लूटपाट शुरू कर दी.

See also  खपरार बांध में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

लाठी डंडे लेकर मॉल पहुंचे लोग

रिपोर्ट के मुताबिक लोग लाठी डंडे लेकर मॉल पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार कुछ लोग लूटा हुआ माल गाड़ियों में भरकर ले गए. वहीं, लोगों ने आरोप लगाया कि मॉल में सुरक्षा को लेकर कोई इंतेजाम नहीं किया गया था. इसके चलते वहां हंगामा हुआ.

इस बीच घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गए. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लोग मॉल के अंदर जाने के लिए एक दूसरे से लड़ रहे हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

शराब के शौकीनों को राहत देगी NDA सरकार, आंध्रप्रदेश में नई आबकारी नीति से घटेंगे दाम

लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए...

Breaking Newsखेल

बांग्लादेश ने जीता टॉस, चेन्नई टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो...