Home Breaking News जेल से जमानत पर बाहर आए शख्स ने गवाह पर किया सुए से हमला
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

जेल से जमानत पर बाहर आए शख्स ने गवाह पर किया सुए से हमला

Share
Share

पूर्वी दिल्ली। नंद नगरी इलाके में जेल से जमानत पर बाहर आए एक शख्स ने गवाह पर सुए से हमला कर दिया। वारदात के वक्त पीड़ित मार्केट से अपने घर लौट रहा था। घायल हालत में अनिल वर्मा को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया। उसकी शिकायत पर नंद नगरी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में प्राथमिकी की है। आरोपित की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

जानें पूरा मामला

अनिल वर्मा अपने परिवार के साथ सुंदर नगरी में रहता है। वर्ष 2019 में राजेश जायसवाल नाम के शख्स ने उसके पिता की हत्या की थी। वह इस केस में गवाह है। वह नंद नगरी मार्केट में कुछ सामान लेने के लिए गए थे। वह मोटरसाइकिल से सामान लेकर घर लौट रहे थे।

वेदांतम सोसाइटी में निकला सांप मेंटेनेंस ऑफिस बंद 5 वर्ष से बेसमेंट में भरा हुआ है पानी निवासी परेशान

रास्ते में एक नकाबपोश बदमाश ने हाथ दिखाकर उन्हें रोक लिया। वह कुछ समझ पाते इतने में नकाबपोश ने सुआ निकालकर उनके पेट में घोंपने की कोशिश की। पीड़ित ने बीच में अपना हाथ अड़ा दिया। बाद में आरोपित ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया, इस बीच आरोपित के चेहरे पर बंधा कपड़ा भी हट गया। आरोपित ने उनके कूल्हे पर सूए से हमला कर दिया। वारदात के बाद फरार हो गया।

ईंट से वकील पर किया हमला

नंद नगरी थाना क्षेत्र में एक शख्स ने रंजिश में ईंट से वकील पर हमला कर दिया। घायल हालत में कुमार को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्तिक राजा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में प्राथमिकी की है।

See also  कौन है जफर सादिक, जिसने देश के बाहर भेजी दी 2000 करोड़ की ड्रग्स

पीड़ित अपने परिवार के साथ ताहिरपुर में रहते हैं। कार्तिक भी उन्हीं के इलाके में रहता है। पीड़ित का आरोप है कि कार्तिक उनसे रंजिश रखता है। वह धर्मशाला के पास बैठे थे, उसी दौरान उनपर ईंट से हमला कर दिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...