Home Breaking News झूठ की बुनियाद पर हुई थी शादी, SDM ज्योति मौर्य के पिता ने खोला राज, जानिए वायरल कार्ड का सच ?
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

झूठ की बुनियाद पर हुई थी शादी, SDM ज्योति मौर्य के पिता ने खोला राज, जानिए वायरल कार्ड का सच ?

Share
Share

यूपी के बरेली की SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहा तलाक का विवाद अब देश में चर्चा में चर्चा का विषय बन गया है. ज्योति और आलोक ने एक-दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. ज्योति के पति आलोक एक सफाईकर्मी हैं और उनका आरोप है कि उन्होंने ज्योति को PCS बनने में साथ दिया और उसकी तैयारी और पढ़ाई का समर्थन भी करते रहे, लेकिन SDM बन जाने के बाद ज्योति का संबंध दूसरे एक अधिकारी से हो गया और उन्होंने ज्योति को रंगे हाथ भी पकड़ा था.

इसके बाद ज्योति उनसे नाता तोड़कर अलग हो गई और अब बात कोर्ट में तलाक तक जा पहुंची है. इतना ही नहीं ज्योति की तरफ से आलोक के खिलाफ इस मामले में दहेज उत्पीड़न की भी शिकायत की गई है, लेकिन इसी बीच ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के शादी का 2010 का कार्ड वायरल हो गया. जिसमें आलोक के नाम के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी लिखा हुआ है.

आजतक ने की ज्योति के पिता से खास बातचीत

ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आलोक ने शादी के वक्त से ही भ्रामक और गलत जानकारी देकर ज्योति से शादी की थी. मूल रुप से ज्योति मौर्य वाराणसी के चिरईगांव की रहने वाली हैं. आजतक की टीम ने उनके गांव पहुंचकर उनके पिता पारसनाथ मौर्य से खास बातचीत की. इस मामले अधिकारी जानकारी ली.

आज का पंचांग, जानें गुरुवार की तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

बातचीत के दौरान SDM ज्योति मौर्य के पिता पारसनाथ मौर्य ने बताया ”ज्योति की शादी के वक्त वर (आलोक) पक्ष से यह जानकारी दी गई थी कि आलोक मौर्य ग्राम पंचायत अधिकारी है. और ऐसा ही शादी के कार्ड में भी वर पक्ष की तरफ से छापवाया गया था. जबकि आज आलोक चीख-चीखकर कह रहा है कि मैं ग्राम पंचायत अधिकारी नहीं, बल्कि चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी हूं, सफाईकर्मी हूं. यह लोग बड़े धोखेबाज निकले हैं.”

See also  पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पीएम शहबाज शरीफ ने इमरान को ठहराया जिम्मेदार, लगाया ये आरोप

आलोक का भाई भी सफाई कर्मचारी

उन्होंने आगे कहा ”’जब शादी ही झूठ के बुनियाद पर खड़ी हो तो क्या ऐसे व्यक्ति के साथ निभाया जा सकता है?”. ज्योति के पिता बोले कि शादी के कार्ड पर आलोक मौर्य के बड़े भाई अशोक मौर्य को अध्यापक दिखाया गया है, जबकि वह भी सफाईकर्मी है.

क्या सफाईकर्मी होना गुनाह है?

उनसे जब पूछा गया कि सफाईकर्मी होना गुनाह है और क्या यही विवाद की जड़ है? तो उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी विवाद की जड़ नहीं है. जड़ यह है कि यह लोग झूठ क्यों बोले? इतना बड़ा धोखा क्यों दिए?

जब उनसे पूछा गया क्या इस बात का पता कब जला कि आलोक सफाईकर्मी है? के जवाब में उन्होंने बताया कि SDM बनने के बाद पता चला है, लेकिन उसके बाद भी ज्योति ने कहा जो भी हो जैसे भी हो रहो.

जब उनसे पूछा गया कि ज्योति ने आलोक को नौकरी छोड़ने के लिए भी कहा था क्या? तो वे उठकर चल दिए और आगे बोलने से मना कर दिया.

 

ज्योति का वीडियो हुआ है वायरल

वहीं, एसडीएम ज्योति मौर्य का बताया जा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. जिसमें दावा किया गया है कि इसमें जो महिला है वो पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य हैं. वीडियो में महिला कुछ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करती हुई दिखी है. हालांकि, ज्योति मौर्य ने इसे फेक वीडियो बताया है. उनके पति ने भी इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, कि यह वीडियो किसका है. लेकिन इस वीडियो को ज्योति मौर्य का वीडियो बताकर बरेली में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

See also  कर्ज और सांड के हमले का दर्द: किसान ने सुसाइड नोट में पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए लिखी ये बातें, फिर दी जान

इस वीडियो में महिला का चेहरा ब्लर किया गया है. इसमें दिखा कि महिला फर्श पर बैठी हुई है और अपने पति के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके कुछ कह रही है. इसी वीडियो को यह कहकर वायरल किया गया है कि इसमें जो महिला है वह ज्योति मौर्य है.

भीम आर्मी ने जताया है विरोध

वीडियो वायरल होने के बाद बरेली में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने ज्योति मौर्य को लेकर खूब विरोध जताया. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ज्योति मौर्य जो कि खुद एक पीसीएस अधिकारी हैं, बावजूद इसके उन्होंने वाल्मीकि समाज के विरुद्ध जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया है. जो कि बिल्कुल गलत है. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

आलोक ने कहा- शादी का कार्ड मुझे फंसाने के लिए छपवाया गया

 

ज्योति के पति आलोक का कहना है कि यह कार्ड मुझे फंसाने के लिए छपवाया गया है, क्योंकि जब शादी हुई थी, तब ये अध्यापिका नहीं थीं, सिर्फ पढ़ रही थीं. कार्ड पूरी तरीके से झूठा है. आलोक का यह भी कहना है कि मुझ पर इल्जाम लगाने के लिए उनकी पत्नी के पास कोई एलिमेंट नहीं है तो शादी कार्ड को जरिया बना रही हैं. शादी के कार्ड में तारीख, दिन, नाम व पता तो सही है, लेकिन मेरे नाम के नीचे लिखा गया अधिकारी सही नहीं है.

आलोक-ज्योति की हैं दो जुड़वा बेटियां

आलोक मौर्य ने बताया कि साल 2010 में उसकी शादी वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्य के साथ से हुई थी. 2015 में ही उन्होंने जुड़वां बेटियों को भी जन्म दिया. पीड़ित पति का आरोप है कि साल 2020 में उसकी पत्नी होमगार्ड कमांडेंट के संपर्क में आई और फिर उससे दूर होती चली गई. पीड़ित का आरोप है कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रही है.

See also  Aaj Ka Panchang, 27 March 2025 : आज गुरु प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

UPPCS में सिलेक्ट हुईं थी ज्योति मौर्य

बता दें कि साल 2015 में आलोक मौर्य की पत्नी का यूपीपीसीएस परीक्षा में चयन हुआ था. कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद ज्योति वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. पीड़ित पति का आरोप है कि पीसीएस अधिकारी का प्रेमी गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है और इसी अधिकारी के साथ उसकी पत्नी का अवैध रिश्ता है.

आलोक मौर्य ने बताया कि साल 2010 में उसकी शादी वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्य के साथ से हुई थी. 2015 में ही उसने जुड़वां बेटियों को भी जन्म दिया. पीड़ित पति का आरोप है कि साल 2020 में उसकी पत्नी होमगार्ड कमांडेंट के संपर्क में आई और फिर मुझसे दूर होती चली गई. पीड़ित का आरोप है कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...