Home Breaking News मौसम विभाग ने बताया किन इलाकों में होगी बारिश- कहां कितना तापमान?
Breaking Newsराष्ट्रीय

मौसम विभाग ने बताया किन इलाकों में होगी बारिश- कहां कितना तापमान?

Share
The Meteorological Department told in which areas it will rain
Share

नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज अब बदल रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में वृद्धि का पूर्वामुनाम जताया है। इसके अलावा कुछ राज्यों में बारिश की भी संभावना जताई गई है।

किन इलाकों में होगी बारिश और बर्फबारी?

विभाग ने जानकारी दी है कि समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर ट्रफ लाइन पर ताजा पश्चिमी विक्षोभ दिखा है। विभाग ने आगे बताया कि अगले चार दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में छिटपुट वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है।

बढ़ेगा न्यूनतम तापमान

इसके अलावा अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों में तेज हवा चलने का भी अनुमान है।

कहां कितना तापमान?

देश की राजधानी दिल्ली में पारा चढ़ने का पूर्वानुमान है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियसर रहेगा। साथ ही प्रदेश में दोपहर के समय हवा चलने की संभावना भी है। मुंबई में आसमान साफ रहेगा और यहां न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहेगा।

चेन्नई में छाए रहेंगे बादल

कोलकाता में भी आसमान साफ रहेगा और यहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहेगा। चेन्नई में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा। प्रदेश में सुबह कोहरा और बाद में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

See also  चेकिंग के दौरान पकड़ी गयी अवैध शराब की तस्करी
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...