Home Breaking News पुलिस की दबिश के दौरान छत से कूदा अधेड़, अस्पताल में हुई मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस की दबिश के दौरान छत से कूदा अधेड़, अस्पताल में हुई मौत

Share
Share

अमेठी। गौरीगंज के बैंक आफ बड़ाैदा शाखा से गुरुवार को आरोपित दिनेश मिश्र कैशियर से 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। उसने बैंक में पैसा निकालने आई एक महिला का खुद को पति बताकर कैशियर से पैसे लिया था। सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम ने उसके घर सुलतानपुर के धम्मौर में रात में दबिश दी। दिनेश पुलिस से बचने के लिए घर के दूसरे तल्ले से कूद पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस अलमारी से पैैैसे भी निकाल ले गई।

सीसी कैमरे का फुटेज देख हुई आरोपित की पहचान : बैंक के कैशियर की तहरीर पर एसओजी व पुलिस की टीम ने सीसी कैमरे को खंगाला था। उसमें देख कर कैशियर ने दिनेश की पहचान की थी। इसी के आधार पर पुलिस की टीम उसके आवास पर पहुंची थी। घर की छत से कूदने के बाद घायल अवस्था मे पुलिस उसे पहले संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज ले गई। जहां से उसे संयुक्त जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

कैशियर की शिकायत पर पुलिस गई थी : एसपी डा. इलामारन ने बताया कि बैंक कैशियर की शिकायत व सीसी कैमरे की फुटेज से हुई पहचान पर पुलिस अरोपित के घर सुलतानपुर के धम्मौर में गई और छापा मारा। इस दौरान पुलिस को देख दिनेश भागने लगा। थोड़ी हाथापाई भी हुई। वहीं भागते हुए वह दूसरे तल पर पहुंचा और बचने के लिए छत से कूद गया। घायल अवस्‍था में पुलिस उसे अस्‍पताल ले गई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

See also  अतुल सुभाष सुसाइड पर लोगों को क्यों याद आई आयशा की दर्दनाक कहानी? पुराना वीडियो वायरल

पहले भी कर चुका है अपराध : आरोप है कि दिनेश अमेठी और सुलतानपुर जिले में वसूली व टप्पेबाजी में संलिप्त रहता था। उस पर कई अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।

यह कहते हैं परिवारजन : परिवारजन का आरोप है कि पुलिस ने दिनेश को छत से धक्का दे दिया। जिससे घायल होने पर दिनेश की मौत हुई। घर से पुलिस पैसा भी उठा ले गई।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...