Home Breaking News बांदा में मनचले ने सरेराह छेड़छाड़ कर पुलिस को दी थी चुनौती, अब ऐसे कार्रवाई हुई जो बन गई नजीर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बांदा में मनचले ने सरेराह छेड़छाड़ कर पुलिस को दी थी चुनौती, अब ऐसे कार्रवाई हुई जो बन गई नजीर

Share
Share

लड़किया रात का अंधेरा हो या दिन का उजाला किसी भी समय सुरक्षित नहीं है. इसका एक ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में देखने को मिला है. बांदा के नरैनी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर एक लड़की से दिनदिहाड़े छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यहां एक युवती अपने पिता के साथ बाइक पर बैठकर पेट्रोल भरवाने आई थी. जिस समय बाइक में पेट्रोल डाला जा रहा था. उसी दौरान एक मनचला घूमते हुए बाइक के पास आ गया और मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी लड़की से छेड़छाड़ कर डाली.

ये पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद किशोरी ने आरोपी की इस हरकत का विरोध किया. जिसके बाद छेड़छाड़ से नाराज पिता ने शोर मचाकर अन्य लोगों को बुलाकर युवक की पकड़कर जमकर पिटाई की. जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गया. बताया जा रहा है कि ये घटना 4 दिन पूरी है, लेकिन इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

वहीं वीडियो पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना नरैनी पुलिस ने 27 जनवरी को मुकदमा दर्ज कर लिया था. बाद में ग्रामीणों के बढ़ते विरोध के बाद पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद इस तरह की मानसिकता के लोगों को सबक सिखाते हुए पुलिस ने आरोपी पर ऐसी कार्रवाई की जिसका किसी ने सोचा भी नहीं था.

जान‍िए 30 जनवरी 2023, दिन- सोमवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त

रविवार को नरैनी और कालिंजर थानों की पुलिस फोर्स बुलडोजर लेकर आरोपी के घर पहुंच गई. इससे आसपास के इलाके में भी दहशत का माहौल बन गया. पुलिस ने बुलडोजर से आरोपी के घर के बाहर का चबूतरा और छप्पर गिरा दिया. करीब एक घंटे तक ये कार्रवाई चली.

See also  10 रुपये के चलते गंवा दी जान, ई-रिक्शा चालक ने यात्री के नाक पर मारा मुक्का

आरोपी को जिला बदर किया गया

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आरोपी संदीप दीक्षित को जिला बदर किया गया है. साथ ही उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि ऐसी कार्रवाई करें जिससे सोहदो और मनचलों में कानून का भय बना रहे.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...