Home Breaking News बदमाश ने व्यापारी के घर में घुसकर लूटपाट की, वजह जानकार रह जायेंगे चकित
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बदमाश ने व्यापारी के घर में घुसकर लूटपाट की, वजह जानकार रह जायेंगे चकित

Share
Share

गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-2बी में एक बदमाश ने व्यापारी के घर में घुसकर लूटपाट की। विरोध करने पर व्यापारी पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। उनका दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया है। दीवाली मनाने के लिए आरोपित ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

वसुंधरा सेक्टर-दो बी में कुशलपाल(60) परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में सीनियर पद पर नौकरी करता है। 24 अक्टूबर को वह घर पर अकेले थे। उनकी पत्नी बाजार गई थी। तभी एक बदमाश उनके फ्लैट में पीछे से खिड़की के रास्ते घर में घुस आया। विरोध करने पर बदमाश उन पर चाकू से हमला कर घायल दिया।

चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, डिलीवरी ब्वॉय ने कूदकर बचाई जान, Video

सिर पर मारकर किया बेहोश

उनके सिर पर भारी वस्तु से चोट मारकर बेहोश कर दिया। आरोपित घर में रखे 20 हजार रुपये, सोने की अंगुठी, एलईडी टीवी और दो मोबाइल लूटकर ले गया। स्वजन जब घर पहुंचे तो कुशलपाल लहूलुहान स्थिति घर बेहोश थे। उन्हें कौशांबी के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया, यहां से उन्हें दिल्ली जीटीबी रेफर कर दिया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने दिया था आश्वासन

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजन को इस घटना के बारे में किसी को भी बताने से इनकार कर दिया। पुलिस ने स्वजन को 48 घंटे में घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस और स्वजन ने मीडिया को इस घटना की खबर नहीं लगने दी। आरोपित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।

See also  नोएडा में बच्चों की सूझबूझ से खुला हत्या का राज, दो आरोपित गिरफ्तार, जानिए मामला

पुलिस ने बुधवार को बदमाश को मकनपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान बदायूं के अर्जुन जौहर के रूप में हुई है। वह मकनपुर गांव में किराये के मकान में रहता है। आरोपित के पास से टीवी, दो मोबाइल, अंगूठी और चोरी में प्रयुक्त साइकिल, खिड़की तोड़ने के औजार बरामद कर लिए हैं।

चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, डिलीवरी ब्वॉय ने कूदकर बचाई जान, Video

सामान साइकिल पर रखवाने में ली राहगीर की मदद

पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित ने चोरी करने से पहले फ्लैट के गेट पर जाकर कुंडी बजाई और पूछा कि यहां और कौन-कौन हैं? इस पर बुजुर्ग ने कहा कि वह अकेले हैं। जब आरोपित को पुख्ता जानकारी हो गई कि बुजुर्ग के अलावा घर में कोई नहीं है तो वह पीछे से पाइप से सहारे ऊपर चढ़ गया और खिड़की की जाली काट कर घर में घुस गया। उसने आधे घंटे पूरा घर खंगाल दिया।

वह टीवी सहित अन्य लूट का सामान लेकर अपनी साइकिल के पास पहुंचा। टीवी उससे साइकिल पर नहीं रखी जा रही थी। उसने एक महिला राहगीर की मदद से टीवी को साइकिल पर रखवाया। आरोपित ने वह एक बैंक्वेट हाल में साफ-सफाई की नौकरी करता था। दीवाली मनाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थी। जिस वजह से उसने लूट की घटना को अंजाम दिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...