Home Breaking News मैनेजर का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

मैनेजर का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार

Share
Share

रुद्रपुर: 50 लाख की फिरौती के लिए अगवा कैंडिड आइलेट सेंटर के मैनेजर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन अपहरणकर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अब तक हुई पूछताछ में अपहरण में संलिप्त कुछ और नाम प्रकाश में आए हैं। जिसके बाद पुलिस और एसओजी की तीन टीम उनकी तलाश में जिले के साथ ही यूपी क्षेत्र में दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

ग्राम फुलसुंगा, बिलासपुर, रामपुर निवासी सतवंत सिंह कैंडिड इमिग्रेशन आइलेट्स सेंटर का प्रबंधक है। बुधवार दोपहर कार सवार बदमाशों ने 50 लाख की फिरौती के लिए उसका अपहरण कर लिया था। इसका पता चलते ही पुलिस और एसओजी उसकी बरामदगी और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए जुट गई थी।

साथ ही अगवा प्रबंधक सतवंत सिंह के पिता राजेंद्र सिंह की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों पर 50 लाख की फिरौती के लिए अपहरण का केस दर्ज कर लिया था। हालांकि देर रात पुलिस ने अगवा प्रबंधक सतवंत सिंह को बरामद कर लिया था।

यही नहीं पुलिस ने इस दौरान उसे अगवा करने वाले तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया और रुद्रपुर ले आई। जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पूछताछ में कुछ और लोगों की संलिप्तता भी मिली है। उनकी पहचान करने के बाद पुलिस और एसओजी की अलग अलग टीम उनकी धरपकड़ में जुट गई है।

एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। फरार अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

See also  मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ आईएस अफसर अजय सिंह के निधन पर दी श्रद्धांजलि
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...