Home Breaking News लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला को खीचकर सड़क पर किया जख्मी
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला को खीचकर सड़क पर किया जख्मी

Share
Share

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-95 स्थित बोटेनिकल गार्डन के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा ऊबर बाइक सवार युवती से लूट के प्रयास का मामला सामने आया है। विरोध करने पर बदमाशों ने युवती को धक्का दे दिया। चलती बाइक से गिरने के कारण युवती घायल हो गई। उसे कैलाश अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर भाई ने बताया कि छोटी बहन सेक्टर-70 स्थित सोयायटी में रहती है।

पहली बार में नाकाम रहे बदमाश

वह अमेरिका की एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर है। शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे काम खत्म कर दिल्ली के लाजपत नगर से सोसायटी आने के लिए ऊबर बाइक बुक की थी। बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने बहन से हैंड बैग छीनने का प्रयास किया। पहली बार में बदमाश नाकाम रहे। इसपर ऊबर चालक ने बाइक की रफ्तार तेज कर दी। लेकिन जब दूसरी बार बदमाशों ने बैग छीनने का प्रयास किया तो बहन ने विरोध किया।

नशे में धुत युवक-युवती का मॉल के बाहर हाई वोल्टेल ड्रामा, गार्ड से की हाथापाई

शनिवार को की गई उसकी प्लास्टिक सर्जरी

इसपर बदमाशों की बहन से धक्का-मुक्की हुई। जिससे वह और बाइक चालक सड़क पर गिर गए। चलती बाइक से गिरने के बाद फुटपाथ पर सिर टकराने के कारण बहन के नाक, चेहरे और सिर में चोट आई है। घटना के बाद ऊबर चालक डर की वजह से वहां से चला गया। वहीं सड़क से गुजरने से वाले एक दंपती ने बहन को खून से लथपथ देख कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शनिवार को उसकी प्लास्टिक सर्जरी की गई।

See also  कांग्रेस कार्यकर्ता ने कोविड यौद्धाओं के लंबित वेतन का तत्काल भुगतान करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री निवास तक “न्याय मार्च“  निकाला

घटना स्थल की सही जानकारी नहीं होने के कारण ट्विटर पर नोएडा पुलिस और दिल्ली पुलिस को टैग कर शिकायत की थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल पहुंची, लेकिन दिल्ली पुलिस ने कहा कि घटना स्थल नोएडा का है। वहीं एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...