Home Breaking News महिला प्रधान को बदमाशों ने दौड़ाकर मारी गोली, हालत नाजुक
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

महिला प्रधान को बदमाशों ने दौड़ाकर मारी गोली, हालत नाजुक

Share
Share

गोरखपुर। चुनावी रंजिश में रविवार की शाम रघुनाथपुर गांव की प्रधान दुर्गावती देवी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। दरवाजे पर बैठी प्रधान बचने के लिए गांव की तरफ भागीं तो पीछा कर तमंचा से चेहरे के पास तमंचा से दोबारा फायर कर दिया। गोली लगते ही प्रधान जमीन पर गिर गई। महिला ग्राम प्रधान को अवैध जमीन कब्जा के मामले में दो माह पहले जान से मारने की धमकी मिली थी।

असलहा लहराते भागे बदमाश

चीख पुकार व गोली चलने की आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़े तो दो बाइक से आए चार बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए।बेटे ने पूर्व प्रधान व उनके स्वजन पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है।मेडिकल कालेज में भर्ती प्रधान की स्थिति गंभीर है।ऐहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।

सहजनवां ब्लाक की परफार्मेंस ग्रांट रघुनाथपुर गांव की प्रधान हैं दुर्गावती

सहजनवां विकास खंड के परफार्मेंस ग्रांट प्राप्त गांव रघुनाथपुर की ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी पत्नी रामपाल गुप्ता रविवार की शाम को अपने दरवाजे पर बैठी थी, कि इस बीच दो बाइक से चार बदमाश पहुंचे। बाइक चला रहे बदमाशों ने हेलमेट पहना था जबकि पीछे बैठे उनके साथी ने गमछा से चेहरा बांध रखा था।

बाइक से आए थे बदमाश

बाइक से उतरते ही पीछे बैठे दो बदमाशों ने प्रधान को लक्ष्य कर गोली चला दी। बचने के लिए दुर्गावती शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागीं तो दौड़ाकर दूसरी गोली मार दी जो चेहरे के पास जा लगी। गोली की आवाज सुनकर दौड़े गांव के लोगों को देख बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। पति रामपाल व बेटा मिथिलेश ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

See also  फार्म हाउस में गोकशी, पांच गिरफ्तार, केयरटेकर की हत्या के आरोपियों की तलाश में पुलिस

अवैध कब्जा हटाने पर मिली थी धमकी

खेल मैदान से अवैध कब्जा हटाने की कोशिश करने पर दो माह पहले ग्राम प्रधान दुर्गावती व उनके स्वजन को जान से मारने की धमकी मिली थी।आरोप पूर्व प्रधान के परिवार पर है।पुलिस घटना से जुड़े अन्य पहलु की भी जांच कर रही है। ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी के छोटे पुत्र मिथिलेश ही कामकाज देखते हैं।मेडिकल कालेज पहुंचे डीआइजी जे. रविन्दर गौड़, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने मिथिलेश से घटना के बारे में बातचीत की।उन्होंने बताया कि गांव के खेल मैदान पर कुछ लोगों का कब्जा है।दो माह पहले हटवाने का प्रयास करने पर पूर्व प्रधान व उनके परिवार के लोगों ने विवाद कर लिया।विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।शिकायत पर हरपुर-बुदहट पुलिस ने आरोपित का शांतिभंग में चालान किया था।इसी रंजिश में उनकी मां को गोली मारी गई है।दुर्गावती के पति रामपाल गुप्ता, बड़े बेटे अखिलेश से भी एसएसपी से गांव पहुंचकर बात की।दुर्गावती के ससुर छेदी गुप्ता 1990 से 1995 तक गांव के प्रधान रहें हैं।

परफार्मेंस ग्रांट में रघुनाथपुर को आवंटित हैं 8.62 करोड़ रुपये

सहजनवा क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव को परफार्मेंस ग्रांट के तहत चयनित किया गया है। यहां विकास कार्यों के लिए आठ करोड़ 62 लाख रुपये की धनराशि आवंटित है। गांव में तीन करोड़ 90 लाख रुपये के विकास कार्यों का प्रस्ताव स्वीकृत भी हो चुका है और ग्राम पंचायत के खाते में एक करोड़ 95 लाख रुपये भेजे जा चुके हैं। इससे विकास से जुड़े 90 कार्य किए जाने हैं। प्रधान को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंच गए और प्रधान का हाल जाना।

See also  उत्तराखंड: सेलाकुई में ज्वेलर की दुकान पर लूटपाट के आरोपी गिरफ्तार, चांदी के जेवरात, सोना सहित नगदी लूटकर ले गए थे आरोपी

प्रधान के स्वजन ने चुनावी रंजिश में जानलेवा हमला किए जाने की जानकारी दी है।उनसे तहरीर मांगी गई है।मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल चल रही है। – डा. गौरव ग्रोवर, एसएसपी।

Share
Related Articles