नई दिल्ली। राजधानी में बदमाशों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस के बेखौफ होकर वह आए दिन एक से बढ़कर एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला शाहदरा जिले का है, जहां सीबीडी ग्राउंड स्थित क्रास रिवर के माल के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों के कारण एक महिला की जान पर बन आई है। इन बदमाशों ने चलते ई-रिक्शा में महिला से बैग इतनी जोर से खींचा कि वह सड़क पर गिर गई। सिर में चोट लगने से महिला को पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत नाजुक है। पीड़िता की पहचान कृष्णा नगर इलाके के शंकर नगर एक्सटेंशन निवासी रितु (40) के रूप में हुई है। इस मामले में आनंद विहार थाने में लूट और गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।
जांच के लिए स्पेशल स्टाफ, एंटी आटो थेफ्ट स्क्वाड समेत कई टीमें बनाई गई हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।रितु के परिवार में पति, जेठ और जेठानी हैं। उनकी जेठानी प्रिया ने पुलिस को बताया कि वह और रितु सोमवार दोपहर शादी समारोह में शामिल होने के लिए ई-रिक्शा में क्रास रिवर माल की तरफ जा रही थीं। दोपहर करीब 1:15 बजे माल के सामने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश आए। पीछे बैठा बदमाश रितु के हाथ से बैग छीनने लगा। चूंकि रितु ने बैग को कसकर पकड़ रखा था, ऐसे में पहले प्रयास में बदमाश उसे छीन नहीं पाया। लेकिन, दूसरे प्रयास में उसने जोर से झपट्टा मारा जिससे रितु का संतुलन बिगड़ गया और वह चलते ई-रिक्शा से सिर के बल सड़क पर गिर पड़ीं। उसके बाद बदमाश बैग लेकर फरार हो गए।
रितु के सिर से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गई। उन्हें डा. हेडगेवार अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर देख उन्हें पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें होश नहीं आया है। शाहदरा डीसीपी आर. सत्यसुंदरम ने बताया कि वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिले के स्पेशल स्टाफ, एंटी आटो थेफ्ट स्क्वाड, एसएचओ आनंद विहार की क्रैक टीम समेत कई टीमों को जांच में लगाया गया है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को दबोच लिया जाएगा।
थम नहीं रहा महिलाओं के साथ अपराध
शाहदरा जिले में ही पांच दिन पहले लूटपाट करने के इरादे से आए बदमाश एक युवती को घसीटते हुए झाडि़यों में ले गए थे। वहां उससे मारपीट और छेड़छाड़ की गई थी। जाते-जाते बदमाश युवती का बैग ले गए थे। जिले के विवेक विहार इलाके में तीन फरवरी को सूर्य नगर बस स्टैंड के पास यह वारदात हुई थी। हालांकि, इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपितों को पुलिस ने रविवार को दबोच लिया था। इस घटना के बाद क्रास रिवर माल के पास हुई लूट की वारदात ने बदमाशों के बढ़ रहे हौसले की बानगी बयां कर दी है। पिछले हफ्ते सीमापुरी इलाके में नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालों ने दो बहनों को भी बुरी तरह से पीटा था।