Home Breaking News बदमाशों ने चोरी कर फिल्मी स्टाइल में दौड़ाई गाड़ी, रास्ते में छाया था कोहरा, हो गया बड़ा कांड
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बदमाशों ने चोरी कर फिल्मी स्टाइल में दौड़ाई गाड़ी, रास्ते में छाया था कोहरा, हो गया बड़ा कांड

Share
Share

मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के जेई गांव के जंगल में ऊर्जा निगम का साढ़े तीन लाख कीमत का बिजली तार लूट कर भाग रहे बदमाशों की पिकअप पलट गई। भावनपुर और परीक्षितगढ़ पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने पिकअप को कोहरे में तेजगति से दौड़ा दिया था।

पिकअप में भरे बिजली के तारों के नीचे चार बदमाश दब गए। पुलिस ने तीन को सुरक्षित निकाल लिया, जबकि एक की मौत हो गई। पिकअप को चला रहा युवक पुलिस को देखते ही भाग गया। पकड़े गए बदमाश गजरौला के रहने वाले है, जो वेस्ट यूपी के जनपदों में तार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है।

खुर्जा से शामली के लिए जा रही हाईटेंशन लाइन निर्माण के लिए भावनपुर के जेई गांव के जंगल में ऊर्जा निगम ने स्टोर बना रखा हैं, जिसमें बिजली के तार और अन्य उपकरण रखे जाते है। स्टोर की सुरक्षा के लिए रात में एक चौकीदार को रखा गया है।

चौकीदार को बंधक बनाकर की लूट

मंगलवार की रात रोजाना की तरह हाईटेंशन लाइन का काम चल रहा था। रात करीब एक बजे पिकअप में सवार होकर पांच बदमाश आए। बदमाशों ने सबसे पहले चौकीदार को स्टोर के अंदर बंधक बना दिया। उसके बाद पिकअप में तार के बंडल भरने लगे। इसी बीच स्टाेर के अंदर से चौकीदार ने मोबाइल पर सुपरवाइजर केशव कुमार को मामले की जानकारी दी।

वह उस समय साइट पर मौजूद थे। तभी सुपरवाइजर ने बाइक से भावनपुर थाने पहुंचकर 1:20 बजे पुलिस को मामले की जानकारी दी, जब तक भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक बदमाश साढ़े तीन लाख कीमत के तार के बंडल पिकअप में भरकर चल दिए थे।

See also  एशियाई विकास बैंक ने 6.3% से बढ़ाया भारत की जीडीपी अनुमान, अब इस रफ्तार से बढ़ेगा देश

पुलिस जीप कर रही थी पीछा

पुलिस की जीप से बदमाशों का पीछा किया गया। साथ ही भावनपुर पुलिस ने परीक्षितगढ़ पुलिस को सड़क पर कांबिंग के आदेश दिए। कोहरा अधिक होने की वजह से पुलिस के सामने से ही पिकअप निकल गई। उसके बाद भावनपुर और परीक्षितगढ़ दोनों थानों की पुलिस ने मिलकर बदमाशों की पिकअप का पीछा किया।

कोहरे की वजह से किठौर बार्डर तक पीछा करने के बाद पुलिस रूक गई। इसी बीच सामने से आए साइकिल सवार ने बताया कि किठौर-मवाना रोड स्थित रेंच के पुल पर रजवाहे में तारों से भरी पिकअप पलट गई है। तब दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। चार बदमाश पिकअप में रखे तारों के बंडल के नीचे दबे हुए थे। उनका एक साथी निकालने का प्रयास कर रहा था।

पुलिस जीप की लाइट देखते ही पांचवा साथी भाग गया। पुलिस ने जीप से पिकअप को सीधे कर बदमाश आरिफ पुत्र मुस्तकीम, शौकीन पुत्र मौमीन, बिलाल पुत्र शौकीन और तसलीम पुत्र मुस्तकीम निवासी शाहबाजपुर गजरौला को निकाल लिया। तसलीम और शौकिन घायल होने पर सीएचसी ले गए, जहां पर तस्लीम को मृत घोषित कर दिया। शौकिन को मेडिकल में उपचार दिलाया। उसके बाद बिलाल और आरिफ को पुलिस किठौर थाने में लेकर आ गई। पिकअप और लूटे हुए तार को भी बरामद कर लिया।

एक ही परिवार के है बदमाश, शौकिन का बेटा नूरमो भाग खड़ा हुआ

शौकिन मूलरूप से गजरौला का रहने वाला है, जो हाल मे कायस्थ बड्ढा में रहता है। पकड़े गए सभी बदमाश एक ही परिवार के है। उनके कब्जे से बरामद पिकअप और लूटा गया तार भावनपुर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बदमाशों के पास से तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए है।

See also  Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी आज से पांच दिन लखनऊ में, जानिए पूरा शेड्यूल

पिछले काफी दिनों से तार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। उनके कब्जे से बरामद की गई पिकअप भी चोरी की है। भावनपुर पुलिस फरार हुए शौकिन के बेटे की धरपकड़ कर रही है। साथ ही तसलीम के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

सुपरवाइजर की तरफ से तार लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने हादसे और बदमाशों की गिरफ्तारी तथा सामान बरामदगी की एफआइआर दर्ज की है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...