बुलंदशहर। बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े धमैड़ा अड्डा क्षेत्र में सर्राफ के यहां धावा बोल दिया और लूटपाट करने के बाद सर्राफ को गोली मार दी। घायल को मेरठ के अस् ताल में भर्ती कराया गया है। घटना से सनसनी फैल गई और व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। बदमाशों की धर-पकड़ को पुलिस की सात टीम गठित की गई हैं।
पीठ में मारी गोली
धमैड़ा अड्डा के पास गांव उटरावली निवासी नेमपाल की अरविंद सर्राफ के नाम से दुकान है। नेमपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि गुरुवार शाम करीब चार बजे वह अपने 28 वर्षीय बेटे राहुल और एक कर्मचारी राजीव के साथ दुकान पर ग्राहकों को जेवरात दिखा रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश दुकान में घुस आए। हथियार देखकर राहुल ने भागने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने उसकी पीठ में गोली मार दी। बदमाश ज्वेलरी के दो डिब्बे लेकर फरार हो गए। शोर सुनकर भीड़ जुट गई।
प्रदूषण के चलते नोएडा में आज से 8वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश
मेरठ से मौके पर पहुंचे आइजी
आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचा। नगर कोतवली पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एसएसपी, एसपी सिटी और एएसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मेरठ से आइजी प्रवीण कुमार भी पहुंच गए। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अस्पताल में घायल सर्राफ से भी जानकारी जुटाई। गंभीर हालात के चलते राहुल को मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक महिला की भूमिका संदिग्ध
घटना को लेकर पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। दुकान में बैठे ग्राहकों से भी पूछताछ की जा रही है। दुकान में बैठी एक महिला की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। पुलिस जांच में जुटी है।
इन्होंने कहा
सर्राफ को गोली मारने एवं लूटपाट की घटना में हर पहलुओं को खंगाला जा रहा है। सात टीम बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगी हैं। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।
श्लोक कुमार, एसएसपी