Home Breaking News भारत जितना गरीबों को देता है आवास, उतने में बस जाता है ऑस्ट्रेलिया, गोरखपुर में बोली सीएम योगी आदित्यनाथ
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

भारत जितना गरीबों को देता है आवास, उतने में बस जाता है ऑस्ट्रेलिया, गोरखपुर में बोली सीएम योगी आदित्यनाथ

Share
Share

गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जितना भारत अपने यहां लोगों को आवास देता है उतने में एक ऑस्ट्रेलिया बस जाता है। भारत लोकतंत्र की जननी भी है। कहा कि जिस ब्रिटेन ने हम पर 200 वर्षों तक शासन किया उस ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बना है।

85 फीसदी जीडीपी पर जी-20 देशों का अधिकार

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सात दिवसीय संस्थापन सप्ताह समारोह के मुख्य महोत्सव को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि दुनिया की 85 फीसदी जीडीपी पर जी-20 देशों का अधिकार है। 90 फीसदी पेटेंट पर भी इनका अधिकार है जिसका नेतृत्व मोदी जी के पास है। इसका थीम है वसुधैव कुटुंबकम। यानी की एक परिवार की जो भावना है उस भाव को पूरी दुनिया को मानना है। भारत ऐसा आदि काल से करता चला आया है। उसने सबको शरण दिया था।

भारत ने पारसी समुदाय के बेड़े को रुकने का दिया था अवसर

उन्होंने जामनगर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने पारसी समुदाय के लोगों के बेड़े को रुकने का अवसर दिया था। योगी ने कहा पारसी समुदाय ने भारत के विकास में अहम योगदान दिया है। टाटा समूह उसका बड़ा उदाहरण है।

ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया का पांचवीं अर्थ व्यवस्था बना है भारत

जी 20 के तहत यूपी के चार शहरों में 20 से अधिक मीटिंग होगी। इसमें किस रूप में सहभागिता होगी उसकी तैयारी स्थानीय और शासन स्तर पर होगी। आज ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनिया का पांचवीं अर्थ व्यवस्था बना है। यहां लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ जीने के बीच उपलब्धि हासिल की जा रही है। सीएम योगी ने कोरोना के प्रबंधन और इंसेफेलाइटिस की चर्चा की।

See also  खुर्जा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 शातिर पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को दिया गया राशन

उन्होंने कहा कि जितना भारत अपने यहां गरीबों को आवास देता है उतने में ऑस्ट्रेलिया बस जाता है। भारत ने कोरोना में 80 करोड़ लोगों को राशन उपलब्ध कराया है। यह पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है। कोरोना काल में हुए ओलंपिक में भारत ने अभी तक का सबसे अधिक मेडल जीता है। आज स्वस्थ प्रतिस्पर्धा चल रही है, जिसमें हमें अपने को खड़ा करना होगा, जोड़ना होगा।

Share
Related Articles