Home Breaking News 1963 में बंद कर दी गई थी सबसे रहस्‍यमयी जेल, फिर से खुलेगा क्रूर कैदखाना
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

1963 में बंद कर दी गई थी सबसे रहस्‍यमयी जेल, फिर से खुलेगा क्रूर कैदखाना

Share
Share

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कुख्यात अल्काट्राज जेल के पुनर्निर्माण करने और उसे फिर से खोलने का निर्देश दिया है. यह जेल कैलिफोर्निया के एक छोटे से द्वीप पर स्थित संघीय जेल है. इस कारागार को 6 दशक पहले बंद कर दिया गया था. रिपब्लिकन ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा,’अल्काट्राज का पुनर्निर्माण करें और उसे खोलें!’

उन्होंने कहा, ‘आज, मैं न्याय विभाग, एफबीआई और होमलैंड सुरक्षा के साथ मिलकर जेल ब्यूरो को निर्देश दे रहा हूं कि वे अमेरिका के सबसे क्रूर और हिंसक अपराधियों को रखने के लिए पर्याप्त रूप से विस्तारित और पुनर्निर्मित अल्काट्राज़ जेल को दोबारा खोलें.’

अमेरिकी कारागार ब्यूरो के मुताबिक, अलकाट्राज केवल 29 वर्षों तक खुला रहने के बाद उच्च परिचालन लागत के कारण 1963 में बंद कर दिया गया था. और अब यह एक टूरिस्ट स्पॉट है. बताया जाता है कि इस जेल के संचालन को लेकर होने वाले बड़े खर्चे की वजह से इसे बंद करना पड़ा था.

सैन फ्रांसिस्को के तट से दो किलोमीटर दूर स्थित और मात्र 336 कैदियों की क्षमता वाले इस जेल में कई जाने-माने अपराधी बंद किए जा चुके थे. इस प्रिजन में बंद होने वालों में से निषेध-युग के माफिया सरगना अल कैपोन भी शामिल थे. इस जेल से कई कैदियों ने कई बार भागने की कोशिश भी की थी.

गौर करें तो ट्रम्प ने अपने दूसरे कार्यकाल में अपराध पर नकेल कसने की ठान रखी है. खासकर प्रवासियों द्वारा किए गए अपराधों को लेकर वो बेहद संजीदा हैं.

ट्रम्प ने रविवार को लिखा, ‘जब हम पहले के समय में ज़्यादा गंभीर राष्ट्र थे, तो हम सबसे ख़तरनाक अपराधियों को जेल में बंद करने और उन्हें उन लोगों से दूर रखने में संकोच नहीं करते थे, जिन्हें वे नुकसान पहुंचा सकते थे. ऐसा ही होना चाहिए.’

See also  अहार में भी नहीं लगेगा कार्तिक मेला, पुलिसबल तैनात, कोरोना संक्रमण के चलते मेले का आयोजन न करने की बनाई योजना

उन्होंने कहा, ‘अब हम इन सीरियल अपराधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो हमारी सड़कों पर गंदगी, खून-खराबा और तबाही फैलाते हैं.’

ट्रंप के इस फैसले को लेकर पूर्व अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने कहा, ‘यह अब एक बहुत लोकप्रिय राष्ट्रीय उद्यान और प्रमुख पर्यटक स्थल है.’ उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘राष्ट्रपति का प्रस्ताव गंभीर नहीं है.’

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शिलान्यास से पहले Film City का नक्शा कराना होगा पास, निर्माण में देरी पर 1.5 लाख प्रतिदिन जुर्माना

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नोएडा फिल्म सिटी के निर्माण...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक चालक की मौत, एक अन्य हादसे में महिला घायल

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का...