Home Breaking News प्यार में दीवाना हुआ भतीजा चाची को लेकर हुआ फरार, चाचा ने किया ऐसा हाल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्यार में दीवाना हुआ भतीजा चाची को लेकर हुआ फरार, चाचा ने किया ऐसा हाल

Share
Share

हरदोई। रोडवेज बस अड्डे पर मंगलवार को उस समय खलबली मच गई जब कुछ लोगों ने एक महिला को लेकर जा रहे युवक पर हमला कर दिया। बचाने गई गर्भवती महिला को भी उन लोगों ने पीटा। अड्डे पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों को बचाया और अस्पताल भेजा।

बेहटागोकुल क्षेत्र के बलेहरा निवासी अभय सिंह हरियाणा में काम करता था। छह माह पहले वह परिवार की ही चाची को अपने साथ ले गया था। घरवालों ने विरोध किया लेकिन फिर उसने चाची को रख लिया। उसका तो कहना है कि उसने शादी कर ली है। सोमवार को वह हरियाणा से आया था। उसे डर था कि गांव जाने पर कोई बवाल न हो, इसलिए पहले वह थाने गया और फिर उसके बाद मंगलवार को वह महिला (रिश्ते की चाची) को लेकर बस अड्डे पर आया था।

उसी समय महिला के पति और अन्य लोगों ने उसे पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। वह जमीन पर गिर गया, लेकिन उसे छोड़ा नहीं। यात्रियों ने उसे बचाया, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। अभय ने बताया कि महिला रिश्ते में उसकी चाची है, लेकिन उनके पति ने उसे छोड़ दिया था, जिसके बाद वह उन्हें लेकर गया। सोमवार को वह थाने पर लिखापढ़ी भी करा आया था। लेकिन उन लोगों ने उसके ऊपर हमला कर दिया।

महिला के गर्भवती होने के कारण उसकी हालत कुछ खराब भी हो गई, फिर लोगों ने दोनों को अस्पताल भेजा। कोतवाल संजय पांडेय मौके पर पहुंचे, लेकिन वह लोग अस्पताल जा चुके थे। एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद है। किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। दूसरी तरफ बेहटागोकुल थाना प्रभारी रंधा सिंह ने बताया कि सोमवार को अभय थाने आया जरूर था, लेकिन न उसने कुछ बताया और न ही कोई लिखापढ़ी हुई है।

See also  भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव उमंग 2082
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...